menu-icon
India Daily
share--v1

संदीप घोष के आदेश पर ही क्राइम सीन के पास शुरू हो गया था रेनोवेशन का काम? 'चिट्ठी' के बहाने BJP ने उठाए सवाल

सुकांत मजूमदार ने एक्स पर लिखा, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व निदेशक संदीप घोष द्वारा साइन यह आदेश 10 अगस्त का है, जो पीड़ित की मौत के ठीक एक दिन बाद का है. सहकर्मियों और प्रदर्शनकारियों द्वारा अपराध स्थल के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बावजूद, पुलिस ने इससे इनकार किया है. 

auth-image
India Daily Live
sandip ghosh
Courtesy: Social Medai

कोलकात कांड को लेकर बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को बड़ा आरोप लगाया है. सुकांत मजूमदार ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने सेमिनार हॉल के पास नवीनीकरण का आदेश दिया था, जहां डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना हुई थी. उन्होंने संदीप घोष द्वारा साइन एक कथित पत्र भी साझा किया, जिसमें नवीनीकरण कार्य को अधिकृत किया गया था.

सुकांत मजूमदार ने एक्स पर लिखा, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व निदेशक संदीप घोष द्वारा साइन यह आदेश 10 अगस्त का है, जो पीड़ित की मौत के ठीक एक दिन बाद का है. सहकर्मियों और प्रदर्शनकारियों द्वारा अपराध स्थल के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बावजूद, पुलिस आयुक्त ने इससे इनकार किया है. 

कथित पत्र में क्या क्या है?

कथित पत्र में कहा गया है कि मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आरजीकेएमसीएंडएच, कोलकाता के विभिन्न विभागों में ऑन-ड्यूटी डॉक्टरों के कमरे और शौचालयों में कमियां हैं. आपसे अनुरोध है कि आरजीकेएमसीएंडएच के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग के अनुसार तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें. इस मुद्दे पर पहले ही चर्चा हो चुकी है और आज पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सा शिक्षा निदेशक के साथ बैठक में इसका समाधान हो चुका है.

सीबीआई हिरासत में संदीप घोष

हत्या के बाद संदीप घोष की भूमिका तब सवालों के घेरे में आई जब पीड़ित परिवार ने खुलासा किया कि अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि महिला की मौत आत्महत्या से हुई है. पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी का शव देखने के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा. सर्वोच्च न्यायालय ने हत्या से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने में देरी के बारे में भी बंगाल सरकार से सवाल किया था. संदीप घोष को इस सप्ताह के शुरू में सीबीआई ने कई आरोप में गिरफ्तार किया था.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!