menu-icon
India Daily

'दुष्यंत तो नहीं बचेगा, जेल जाना ही पड़ेगा...', ऐसा क्यों बोलने लगे 'ताऊ' अभय चौटाला?

Abhay Singh Chautala: INLD के नेता अभय सिंह चौटाला ने अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला के बारे में कहा है कि वह भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाएंगे. अपने भाई अजय चौटाला के साथ वापस जाने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि जो लोग अपने पिता को पिता नहीं मानते हैं, उनसे हमारा क्या ही रिश्ता होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dushyant and Abhay Chautala
Courtesy: ANI (File Photo)

हरियाणा की राजनीति में एक समय पर बेहद ताकतवर मानी जाने वाली इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) अब हाशिए पर चली गई है. INLD के नेता अभय सिंह चौटाला 2019 के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के इकलौते विधायक थे. अब इस चुनाव से ठीक पहले अभय चौटाला ने अपने ही भतीजे दुष्यंत चौटाला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभय चौटाला का कहना है कि दुष्यंत के तमाम विभागों में खूब भ्रष्टाचार हुआ है और उसका जेल जाना तय है. उन्होंने यह भी कहा है कि अब वह कभी भी अपने भाई अजय चौटाला और भाई दुष्यंत चौटाला के साथ नहीं जा सकते हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चौटाला परिवार में टूट हो गई थी और दुष्यंत चौटाला को आईएनएलडी से निकाल दिया गया था. इसी के बाद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी बनाई और 10 सीटें जीतकर डिप्टी सीएम बन गए. उस वक्त से ही चौटाला परिवार के दो धड़े बनते गए. आज रिश्ते ऐसे हो गए हैं कि अभय चौटाला और अजय चौटाला के परिवार एकदम दूर हो गए हैं. भले ही अजय चौटाला ने आईएनएलडी में लौटने की ओर लचीला रुख दिखाया हो लेकिन अभय चौटाला इस पर एकदम सख्त रुख दिखा रहे हैं.

'हमारे लोग बेचारों के साथ जल्दी जाते हैं'

अब  एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में अभय चौटाला ने कहा है, 'INLD और बीएसपी मिलकर 20 से 25 सीटें जीतेंगी और सरकार बनाएंगी. आज की डेट में सिरसा की पांचों सीट हम जीत रहे हैं, छठी नरवाणा जीतेंगे. 2019 में तो हमारी पार्टी में इतना बड़ा बिखराव हो गया था. लोगों का झुकाव जेजेपी की तरफ था क्योंकि दुष्यंत और अजय चौटाला यह कह रहे थे कि हमें घर से निकाल दिया. हमारे लोगों की खासियत है कि वे बेचारे के साथ बहुत जल्दी जाते हैं.'

अपने भाई और भतीजे के बारे में उन्होंने कहा, 'फोन पर बात तो नहीं हुई थी लेकिन एक शादी में मिले थे. बीजेपी ने सिर्फ हमारे परिवार ही नहीं, हर जगह परिवारों में झगड़े कराए हैं. अगर दो भाई हैं तो बंटवारा तो होगा ही. जमीन जायदाद का होता है तो राजनीतिक बंटवारे भी हो जाएंगे.'

दुष्यंत चौटाला के बारे में अभय चौटाला ने कहा, 'मैंने तो विधानसभा में कहा कि इसने (दुष्यंत ने) लूट मचाई है, इसकी जांच करो. शराब घोटाला किया है, रजिस्ट्री घोटाला किया है, धान घोटाला हुआ है, दुष्यंत के विभाग ने किया है. आज सीट ढूंढने को नहीं मिली कि कहां से चुनाव लड़ें. इस बार जमानत नहीं बचा पाएंगे. इन सबकी फाइलें हैं, आप देखना कि ये सब बारी-बारी से जेल जाएंगे. दुष्यंत नहीं बचेगा, उसे जाना ही पड़ेगा.'