menu-icon
India Daily

Kolkata Law College Gangrape Case: तीन नकाबपोशो की कहानी... कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में फंसे कौन है ये आरोपी?

Kolkata Law College Gangrape Case: साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज 25 जून 2025 की रात एक भयावह घटना के कारण सुर्खियों में है. एक 24 साल की छात्रा के साथ कैंपस में कथित गैंगरेप ने पूरे देश को झकझोर दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों—मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी—को गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Calcutta Law College Gangrape Case
Courtesy: Social Media

Kolkata Law College Gangrape Case: दक्षिण कोलकाता का साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज 25 जून 2025 की रात एक भयावह घटना के कारण सुर्खियों में है. एक 24 साल की छात्रा के साथ कैंपस में कथित गैंगरेप ने पूरे देश को झकझोर दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों—मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी—को गिरफ्तार किया है. आइए, जानते हैं इन तीनों की प्रोफाइल और इस मामले में अब तक की कार्रवाई.  

पहला आरोपी 31 साल का मनोजीत मिश्रा साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) का दक्षिण कोलकाता जिला महासचिव है. मध्यमवर्गीय बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाला मनोजीत कॉलेज में छात्र राजनीति का जाना-माना चेहरा था. वह कॉलेज यूनियन का पूर्व अध्यक्ष रह चुका है. सूत्रों के मुताबिक, वह कॉलेज में ‘पावर सेंटर’ के रूप में जाना जाता था और अक्सर यूनियन विवादों में दबाव बनाने के लिए कथित तौर पर धमकियों का इस्तेमाल करता था. पढ़ाई पूरी होने के बाद भी वह नियमित रूप से कैंपस में आता था और छात्रों पर प्रभाव बनाए रखता था. मनोजीत को 26 जून की शाम 7:20 बजे तालबगान क्रॉसिंग के पास सिद्धार्थ शंकर राय शिशु उद्यान से गिरफ्तार किया गया. उसका मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.  

जैब अहमद: सह-आरोपी

19 साल के जैब अहमद साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है. टॉपसिया का रहने वाला जैब एक साधारण परिवार से आता है. 2024-25 सत्र में उसने कॉलेज में दाखिला लिया और धीरे-धीरे यूनियन गतिविधियों में शामिल होने लगा. सहपाठियों के अनुसार, वह शांत स्वभाव का है और आसानी से प्रभावित हो जाता है. उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. माना जाता है कि मनोजीत मिश्रा के साथ उसकी नजदीकी यूनियन गतिविधियों के दौरान बनी. जैब को 26 जून की शाम 7:35 बजे तालबगान क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया. उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है.  

प्रमित मुखर्जी: सह-आरोपी

20 साल के प्रमित मुखर्जी, उर्फ प्रमित मुखोपाध्याय, कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है. स्थानीय निवासी प्रमित निम्न-मध्यमवर्गीय बंगाली परिवार से है. वह कॉलेज में राजनीति में सक्रिय नहीं था, लेकिन कुछ छात्रों के समूह से उसकी नजदीकी थी. दोस्त उसे शांत और औसत छात्र बताते हैं. उसका भी कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. हाल ही में उसे मनोजीत और जैब के साथ अक्सर देखा गया था. पुलिस यह जांच रही है कि उसका इस मामले में सक्रिय रोल था या वह दबाव में शामिल हुआ. उसे 27 जून की रात 12:30 बजे उसके घर से हिरासत में लिया गया. उसका मोबाइल भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.  

पीड़िता के अनुसार, 25 जून को वह दोपहर 12 बजे परीक्षा फॉर्म भरने कॉलेज आई थी. शाम 7:30 से 10:50 बजे के बीच उसे यूनियन रूम से गार्ड रूम में ले जाया गया, जहां गैंगरेप हुआ. पीड़िता ने बताया कि मनोजीत ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने ठुकरा दिया. इसके बाद मनोजीत ने उसे धमकाया, उसके प्रेमी और परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात कही. उसने आरोपियों के पैर पकड़े, लेकिन उसे नहीं छोड़ा गया. वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे ब्लैकमेल किया गया और हॉकी स्टिक से मारने की कोशिश की गई. मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है.