Shefali Jariwala Death Cause: 42 साल की एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने मनोरंजन जगत को झकझोर दिया है. मुंबई पुलिस के अनुसार, 28 जून 2025 को आधी रात को 1 बजे उनके निधन की सूचना मिली. उनके अंधेरी स्थित घर पर शव मिला. पुलिस ने बताया, 'शेफाली का शव उनके अंधेरी आवास पर मिला. इसे पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है. मौत का कारण अभी साफ नहीं है.' शनिवार सुबह पुलिस और फॉरेंसिक टीम उनके घर पहुंची और जांच शुरू की है.
शुरुआती खबरों में कहा गया कि शेफाली को उनके पति, एक्टर पराग त्यागी और तीन दूसरे लोगों ने अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने पुष्टि की कि वह पहुंचने से पहले ही मृत थीं. एक नई जानकारी में पुलिस ने बताया कि शेफाली अपने घर पर बेहोश मिली थीं. मौत का सटीक कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
शेफाली की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी और मां सुनीता जरीवाला की दिल दहलाने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पराग को अस्पताल से बाहर निकलते समय गहरे शोक में देखा गया. वह अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश करते दिखे. शेफाली की मां को रोते हुए और परिवार के दूसरे सदस्यों को सदमे में देखा गया. ये तस्वीरें और वीडियो देखना फैंस के लिए बेहद भावुक करने वाले हैं.
शेफाली जरीवाला ने 2002 में म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से रातोंरात प्रसिद्धि पाई, जिसने उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' का खिताब दिलाया. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में छोटी भूमिका निभाई और 'नच बलिए' जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया. 2019 में 'बिग बॉस 13' में उनकी बेबाक शख्सियत ने दर्शकों का दिल जीता. उनकी स्पष्टवादिता और विवादों से दूरी ने उन्हें फैंस का चहेता बनाया.
मुंबई पुलिस ने शेफाली की मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की है. फॉरेंसिक टीम ने उनके अंधेरी स्थित घर की तलाशी ली. पुलिस घर में मौजूद कर्मचारियों, जैसे कुक और घरेलू सहायक, से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के क्रम को समझा जा सके. हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को मौत का कारण बताया गया, लेकिन पुलिस ने इसे साफ करने से इनकार किया है.