menu-icon
India Daily

एयर इंडिया के ऑफिस में जश्न का वीडियो वायरल, AISATS ने मांगी माफी; 4 अधिकारियो को निकाला 

Air India Office Celebration Video Viral: एयर इंडिया के लिए एयरपोर्ट ग्राउंड सर्विस संभालने वाली एयर इंडिया एसएटीएस सर्विसेज (एआईएसएटीएस) नाम की एक कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Ahmedabad plane crash
Courtesy: X (Twitter)

Air India Office Celebration Video Viral: एयर इंडिया के लिए एयरपोर्ट ग्राउंड सर्विस संभालने वाली एयर इंडिया एसएटीएस सर्विसेज (एआईएसएटीएस) नाम की एक कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी है. बता दें कि इस वीडियो में उसके कुछ कर्मचारी ऑफिस में नाचते और जश्न मनाते नजर आए. लोगों ने दावा किया कि यह पार्टी अहमदाबाद में एयर इंडिया एआई 171 विमान दुर्घटना के कुछ ही दिनों बाद हुई.

इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में काफी गुस्सा देखा गया. बता दें कि 12 जून को हुई यह दुर्घटना एक भयानक त्रासदी थी. एआई 171 विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, लेकिन उड़ान भरने के तुरंत बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई और उसमें मौजूद 241 यात्रियों की मौत गो गई. साथ ही अन्य 270 लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी. इस घटना में केवल एक ही व्यक्ति बच पाया. 

एआईएसएटीएस ने दी प्रतिक्रिया:

जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो एआईएसएटीएस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. इस वीडियो को लेकर कंपनी ने बयान देते हुए कहा कि उन्हें दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के लिए काफी दुख है. इस वीडियो में दिखाया गया व्यवहार हमारे मूल्यों के खिलाफ है. इसमें जो-जो लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

कंपनी ने पुष्टि कर कहा है कि ऑफिस पार्टी को जिन लोगों ने आयोजित किया था उन 4 वरिष्ठ अधिकारियों को निकाल दिया गया है. साथ ही यह भी साफ किया है कि इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. AISATS एयर इंडिया और सिंगापुर स्थित SATS लिमिटेड नामक कंपनी के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. यह यात्रियों के लिए बैगेज हैंडलिंग और एयरपोर्ट चेक-इन जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराती हैं.