Shefali Jariwala Mother: मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 42 साल की थीं. उन्हें उनके पति, एक्टर पराग त्यागी और कुछ करीबी लोगों ने मुंबई के अंधेरी स्थित बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. इस खबर ने मनोरंजन जगत और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया.
शेफाली की मौत के बाद सामने आए वीडियो ने सभी का दिल तोड़ दिया. इंस्टाग्राम पर इंस्टेंट बॉलीवुड के साझा किए गए एक वीडियो में उनकी मां सुनीता जरीवाला को अस्पताल पहुंचते ही फूट-फूटकर रोते देखा गया. परिवार के दूसरे सदस्य भी शोक में डूबे दिखे. वायरल हो रहे इस वीडियो में उनका दर्द और अविश्वास साफ नजर आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं, जिसने फैंस को भावुक कर दिया.
शेफाली के निधन की पुष्टि के बाद पुलिस उनके मुंबई स्थित घर पहुंची. मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया. परिवार और फैंस इस दुखद घटना के बारे में और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
शेफाली जरीवाला ने 2002 में म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से रातोंरात प्रसिद्धि पाई. उनके शानदार डांस मूव्स ने उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' का खिताब दिलाया. इस गाने ने पूरे देश में तहलका मचाया था. कुछ समय तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद, उन्होंने 'नच बलिए 5', 'नच बलिए 7' और 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लिया. बिग बॉस में उनकी बेबाक शख्सियत ने उन्हें नया फैन बेस दिलाया. शेफाली ने 'मुझसे शादी करोगी' और 'हुडुगारू' जैसी फिल्मों में भी काम किया.
शेफाली की शादी अभिनेता पराग त्यागी से हुई थी, जो 'पवित्र रिश्ता' और 'ब्रह्मराक्षस' जैसे शोज के लिए जाने जाते हैं. दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत था. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की झलकियां साझा करते थे. प्रशंसक उनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते थे.