menu-icon
India Daily

निमिषा को फांसी से बचाने के लिए केरल सीएम ने पीएम मोदी को लिखी चिट्टी, कहा- हस्तक्षेप करे सरकार

केरल की नर्स निमिषा प्रिया यमन में हत्या के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रही हैं. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर निमिषा की जान बचाएं. सभी कानूनी प्रयास असफल होने के बाद अब अंतिम उम्मीद भारत सरकार के हस्तक्षेप पर टिकी है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
Pinarayi Vijayan
Courtesy: WEB

भारत की एक नर्स निमिषा प्रिया यमन में गंभीर संकट में हैं. उन्हें 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और स्थानीय अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. इस पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे इस मामले में दखल दें और निमिषा को फांसी से बचाएं.

नर्स निमिषा प्रिया पर यमन में जुलाई 2017 में अपने स्थानीय कारोबारी साझेदार तलाल अब्दो मेहदी की हत्या का आरोप है. अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, निमिषा ने कथित तौर पर मेहदी को नशा देकर हत्या की और एक अन्य नर्स की मदद से उसके शव के टुकड़े कर भूमिगत टंकी में फेंक दिए. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने एक बयान में हत्या की बात स्वीकार की थी. ट्रायल कोर्ट ने उन्हें मौत की सजा दी जिसे उच्च न्यायालय और फिर यमन के राष्ट्रपति ने भी बरकरार रखा.

परिवार और राजनीतिक संगठनों की अपील

निमिषा के परिवार और कई राजनीतिक दलों तथा संगठनों ने भारत सरकार से अपील की है कि वह कूटनीतिक माध्यमों से हस्तक्षेप कर उनकी जान बचाए. परिवार ने "ब्लड मनी" यानी मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. सूत्रों के अनुसार, आरोप इतने गंभीर हैं कि सभी कानूनी विकल्प निष्फल रहे हैं और अब अंतिम प्रयास प्रधानमंत्री के स्तर पर दखल देने का है.

विदेश मंत्रालय और सुप्रीम कोर्ट की स्थिति

भारत का विदेश मंत्रालय इस मामले पर करीबी नजर रखे हुए है और यमन में स्थित भारतीय दूतावास के जरिए हरसंभव सहायता कर रहा है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है जिसमें केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह कूटनीतिक प्रयास करे. यह याचिका सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. सूत्रों ने बताया कि निमिषा 2008 से यमन में नर्स के रूप में कार्यरत थीं और 2011 में अपने पति टॉमी थॉमस के साथ वहां गई थीं. लेकिन 2014 में यमन में गृहयुद्ध शुरू होने के बाद पति और बेटी भारत लौट आए जबकि निमिषा वहीं रह गईं.