menu-icon
India Daily

कश्मीर के IAS शाह फैसल ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया 'Priest-King', जन्मदिन पोस्ट में जताया आभार

कभी कश्मीरी राजनीति में सक्रिय रहे और बाद में फिर से आईएएस में लौटे शाह फैसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर खास पोस्ट लिखी. उन्होंने पीएम मोदी को 'Priest-King' की उपमा देते हुए कहा कि मोदी ने उन्हें क्षमा किया और दोबारा सेवा में लौटने का मौका दिया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
pm modi - shah faesal
Courtesy: social media

शाह फैसल जो 2010 में पहले कश्मीरी आईएएस टॉपर बने थे और बाद में राजनीति में उतरकर इस्तीफा दे बैठे थे, अब पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं. उन्होंने जन्मदिन संदेश में लिखा कि जब उनका करियर और पहचान लगभग खत्म हो चुकी थी, तब पीएम मोदी ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें दोबारा आईएएस सेवा में बहाल किया.

शाह फैसल मूल रूप से डॉक्टर हैं और 15 साल पहले वे पहले कश्मीरी थे जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया. इस उपलब्धि से वे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गए. लेकिन 2019 आते-आते वे सिस्टम से निराश हो गए और 'कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं' और 'मुसलमानों के हाशिए पर जाने' का हवाला देकर आईएएस से इस्तीफा दे दिया. इसी दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM) नाम की पार्टी बनाई थी. पूर्व जेएनयू छात्रा शेहला रशीद भी कुछ समय तक उनके साथ रहीं.

राजनीतिक मोड़ और निराशा

अगस्त 2019 में मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया. इसके बाद शाह फैसल को भी नजरबंद कर दिया गया. उन्होंने तब सोशल मीडिया पर लिखा था कि 'कश्मीर को राजनीतिक अधिकारों की बहाली के लिए लंबे, अहिंसक जनांदोलन की जरूरत होगी.' हालांकि बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया. राजनीति में सक्रियता के बाद धीरे-धीरे वे हाशिए पर चले गए और सार्वजनिक जीवन से दूर हो गए.

आईएएस में वापसी और विचारों में बदलाव

2022 में उन्हें दोबारा आईएएस सेवा में बहाल कर दिया गया. इसके बाद उनका रुख पूरी तरह बदल गया. 2023 में उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि '370 अब कश्मीरियों के लिए अतीत की बात हो चुकी है. झेलम और गंगा अब सदा के लिए हिंद महासागर में मिल चुके हैं. अब कोई वापसी नहीं, सिर्फ आगे बढ़ना है.' उन्होंने यह भी कहा कि 'आदर्शवाद ने उन्हें निराश किया' और राजनीति छोड़ दी.

मोदी को 'Priest-King' बताने वाला संदेश

पीएम मोदी के जन्मदिन पर शाह फैसल ने सोशल मीडिया पर लंबा संदेश लिखा है. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा आया जब उनका करियर और निजी जीवन दोनों ही अंधेरे में डूब गए थे. पहचान खत्म हो गई थी और भविष्य बंद दरवाजे जैसा लग रहा था. लेकिन उन्होंने फिर से सेवा में लौटने की कोशिश की. 

इसी दौरान पीएम मोदी ने उनके संघर्षों को समझा और उन्हें एक और मौका दिया. फैसल ने लिखा कि मोदी ने 'वंश या पहचान नहीं, बल्कि उद्देश्य' को देखा और क्षमा कर दिया. उन्होंने संदेश में लिखा, 'एक सच्चे दूरदर्शी ने मेरे भीतर की नीयत को पहचाना और 'प्रीस्ट किंग' की तरह क्षमा कर दिया.' साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'वे वह शख्स हैं जिन्होंने एक अरब लोगों की जिंदगी बदल दी.'