Karur Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को TVK पार्टी की रैली में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस घटना ने पूरे राज्य और देश को गहरे सदमे में डाल दिया है.
फिल्म स्टार और टीवीके प्रमुख विजय ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के लिए बड़ी आर्थिक मदद की घोषणा की. विजय ने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए हैं, उन्हें वह 20-20 लाख रुपये की सहायता देंगे. इसके साथ ही, घायल हुए करीब 100 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी.
என் நெஞ்சில் குடியிருக்கும் அனைவருக்கும் வணக்கம்.
கற்பனைக்கும் எட்டாத வகையில், கரூரில் நேற்று நிகழ்ந்ததை நினைத்து, இதயமும் மனதும் மிகமிகக் கனத்துப் போயிருக்கும் சூழல். நம் உறவுகளை இழந்து தவிக்கும் பெருந்துயர்மிகு மனநிலையில், என் மனம் படுகிற வேதனையை எப்படிச் சொல்வதென்றே…— TVK Vijay (@TVKVijayHQ) September 28, 2025Also Read
- LoC infiltration: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर
- "ये पुलवामा में सिंदूर उजड़ चुकी वीरांगनाओं का अपमान है...", भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल को लेकर संजय राउत का विवादित बयान
- Bhagat Singh Jayanti: जो हंसते-हंसते चढ़ गए फांसी उन्हें किससे लगता था डर? शहीद भगत सिंह से जुड़ी अनसुनी कहानी जिससे दुनिया अनजान
विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा कि इस त्रासदी ने उन्हें भीतर से तोड़ दिया है. उन्होंने कहा, 'मेरे दिल में जो दर्द है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. आपकी आंखें और चेहरे, जिनसे मैं मिला हूं, मेरे दिमाग में बार-बार घूम रहे हैं. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके साथ मैं खड़ा हूं और उनके दुःख में सहभागी हूं.' विजय ने आगे लिखा, 'यह क्षति अपूरणीय है. चाहे कोई हमें सांत्वना दे, हमारे प्रियजनों की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. फिर भी, एक परिवार के सदस्य के तौर पर, मैं मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये देने का वचन देता हूं.'
Karur stampede: TVK Chief Vijay announces financial assistance to bereaved families; expresses deep sorrow
— ANI Digital (@ani_digital) September 28, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/X0M45NhgYH#TVK #Karurstampede #TamilNadu pic.twitter.com/jZmUzVvhbx
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजा घोषित किया. पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी इस त्रासदी को राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक रैली से जुड़ी दुर्घटना बताया. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की. साथ ही, उन्होंने घटना की जांच के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच आयोग गठित करने का आदेश दिया.