विनेश फोगाट. रेसलिंग का पहला गोल्ड, भारत को मिल सकता है. धाकड़ लड़की ने पेरिस में महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में लठ गाड़ दिया है. उन्होंने क्यूबा की फाइटर गुजमैन लोपेज को ऐसी पटकनी दी कि पूरे भारत ने कह दिया है कि गोल्ड लाना है गोल्ड. हर मुकाबले में अजेय सी नजर आ रहीं विनेश फोगाट के जज्बे को लोग सवाल कर रहे हैं.
विनेश फोगाट को बधाई देने के नाम पर, सत्ता और विपक्ष के लोगों में ठन गई है. वजह ये है कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के तत्कालीन चेयरमैन बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे रहे. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे और सरकार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे.
लगातार विरोध के बाद भी सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया था. उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं थीं और उन्हें धरने से उठना पड़ा था. पुलिस ने उन्हें घसीटा था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही हैं. अब उन्हें बधाई देने पर एनडीए के नेता घिर गए हैं. राष्ट्रीय लोक दल (RLD) नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने X पर विनेश फोगाट को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया लेकिन खुद घिर गए. क्या है ये पूरा मामला, आइए जानते हैं.
जयंत चौधरी ने लिखा, 'चुनौतियों का सामना करने में उन्होंने अद्भुत साहस दिखाई है. ओलंपियन, चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता. विनेश फोगट को ढेरों शुभकामनाएं!' उन्हीं की पोस्ट के ठीक नीचे एक शख्स ने कमेंट किया, 'वह बहुत बहादुर है सर. आप से ज्यादा रीढ़ वाली है.' उसके जवाब में जयंत सिंह ने कहा, 'बेशक!' यूजर का इशारा इस बात की ओर था कि जयंत चौधरी पहलवानों के साथ नहीं खड़े रहे, मोदी सरकार से जा मिले.
विनेश फोगाट की जीत पर बीजेपी सांसद, कंगना रनौत ने अलग ही बयान दे दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'विनेश फोगाट ने एक वक्त में ऐसे प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था, जिसमें मोदी देरी कब्र खुदेगी के नारे लगे थे. उन्हें इसके बावजूद भी भारत के प्रतिनिधित्व का मौका दिया गया था. उन्हें बेस्ट ट्रेनिंग दी गई, कोच और सुविधाएं मिलीं. लोकतंत्र की खूबसूरती महान हैं.' कंगना भी अपने इस पोस्ट की वजह से ट्रोल हो रही हैं कि ऐसे मौके पर कड़वी बातें कौन कहता है.