menu-icon
India Daily

'जिसको बड़ा नेता बनना है वो पैर दबाएगी...', राजस्थान में वायरल वीडियो पर मचा बवाल

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में एक वायरल वीडियो बवाल मचा रहा है. वायरल वीडियो राजस्थान भाजपा के चीफ मदन राठौड़ ने शेयर किया है. दावा किया है कि वीडियो में राजस्थान कांग्रेस के विधायक और प्रदेश के पूर्व मंत्री अशोक चांदना दिख रहे हैं, जो कह रहे हैं कि जिसे बड़ा नेता बनना है, वो पैर दबाएगी. इस वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ashok chandna viral video
Courtesy: social media

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा के चीफ मदन राठौड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के जरिए उन्होंने राजस्थान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस की ओर से भी पलटवार किया गया. फिलहाल, वायरल वीडियो को लेकर राजस्थान भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक युद्ध जारी है. आइए, जानते हैं कि वायरल वीडियो में क्या है और इसे लेकर क्यों बवाल छिड़ा हुआ है.

दरअसल, राजस्थान कांग्रेस के नेता संयम लोढ़ा ने एक्स पोस्ट कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को टैग किया और लिखा कि साहब, अब आप भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, किसी भी वीडियो में उसका संदर्भ काटकर डालना बंद कर दीजिए. वीडियो के अंश में किसी स्त्री-पुरुष को लेकर बातचीत नहीं की जा रही है. 

ट्वीट में संयम लोढ़ा ने आगे लिखा कि कांग्रेस नेता अशोक चांदना ने एक सीनियर महिला विधायक के पैरो में दर्द को लेकर जूनियर महिला विधायक से उनकी मदद कर पैर दबाने के लिए चर्चा की हैं और ये हर परिवार में होता हैं, जब हमारे बड़े बुजुर्ग के पैरों में दर्द होने पर हम उनकी मदद करते हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि, इंडिया डेली इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वायरल वीडियो को राजस्थान भाजपा आध्यक्ष ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि राजस्थान विधानसभा में धरना दे रहे कांग्रेस के विधायक ये कह रहे हैं कि जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी.

मदन राठौड़ ने कहा कि नारीशक्ति के प्रति कांग्रेस के नेताओं की ये सोच शर्मनाक और निंदनीय है. लगता है कि लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ नैतिक मूल्य भी कांग्रेसी विधायक भूल गए हैं.

अशोक चांदना ने भी वीडियो को लेकर दी प्रतिक्रिया

संयम लोढ़ा की ओर से पोस्ट किए जाने के पहले पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने भी वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये ओछी मानसिकता का परिचायक है और ऐसे सवाल पूछने वालों को मैं जवाब नहीं देना चाहता. हालांकि, मैं ये जरूर कहूंगा कि जहां तक माताओं और बहनों के सम्मान की बात है, तो मैं बता रहा हूं कि धरने के दौरान विधानसभा में कांग्रेस नेताओं के लिए बिस्तर लगाए गए थे. धरने के दौरान विधायक सुशीला डूडी कुर्सी पर बैठी थीं. इसी दौरान एक अन्य महिला विधायक ने कहा कि आप घर चली जाइए, आप सीनियर हैं और बुजुर्ग हैं. इसी दौरान एक अन्य विधायक ने कहा कि अगर बहन जी थकी हैं, तो कोई जूनियर महिला विधायक पैर दबा देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वीडियो में काट-छांट कर इसे वायरल किया जा रहा है और अर्थ का अनर्थ मतलब निकाला जा रहा है.

आखिर मामला क्या है?

दरअसल, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर को सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा काटा था और फैसले के खिलाफ पूरी रात विधानसभा में धरना दिया था. इसी दौरान का एक वीडियो मदन राठौड़ ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने दावा किया कि वीडियो में कांग्रेस के विधायक अशोक चांदना कह रहे हैं कि जिसे बड़ा नेता बनना होगा, वो पैर दबाएगी.