menu-icon
India Daily
share--v1

J&K: श्रीनगर में आतंकी हमला, क्रिकेट खेल रहे पुलिस इंस्पेक्टर को आतंकियों ने मारी गोली

Jammu and Kashmir Terrorist Attack: श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद को उस वक्त गोली मारी जब वो क्रिकेट खेल रहे थे.

auth-image
Amit Mishra
J&K: श्रीनगर में आतंकी हमला, क्रिकेट खेल रहे पुलिस इंस्पेक्टर को आतंकियों ने मारी गोली

Jammu and Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने पुलिस अधिकारी को निशाना बनाते हुए गोली मार दी. घायल पुलिस अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के ईदगाह (Eidgah) के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद को गोली मार दी. घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

पिस्तौल का किया इस्तेमाल

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आतंकियों ने हमले में पिस्तौल का इस्तेमाल किया था. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, मामला दर्ज किया गया है. आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों और सुरक्षबलों ने अभियान चलाया है.

 

फरार हो गए आतंकी

श्रीनगर का ईदगाह इलाका बेहद व्यस्त इलाकों में से एक है. रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले में यहां अधिक भीड़ होती है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में युवा यहां क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचते हैं. इंस्पेक्टर मसरूर अहमद भी यहां क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान आतंकी खेल मैदान में आ घुसे और उन्हें गोली मार दी. हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे. आतंकियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: Maratha Reservation: शिंदे गुट के सांसद हेमंत पाटिल दिया इस्तीफा, मराठा आरक्षण के समर्थन में लिया फैसला

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें