menu-icon
India Daily

गायब हो गए बांग्लादेशी सांसद! आखिरी लोकेशन बिहार, अब भारत से मांगी गई मदद

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार भारत में लापता हो गए हैं. उनका आखिरी लोकेशन बिहार में मिला है. बांग्लादेश उन्हें खोजने के लिए भारत सरकार के संपर्क में है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
bangladesh MP

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार भारत दौरे पर आए थे. अब उनके लापता होने की खबर आ रही है. अनवारुल अजीम अनार का आखिरी मोबाइल लोकेशन बिहार के मुजफ्फपुर में मिला है. परिवार के सदस्य और पार्टी के कार्यकर्ता उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. उनकी बेटी ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूस शाखा से मदद मांगी है. 

बांग्लादेश के जेनैदाह-4 निर्वाचन क्षेत्र से अनवारुल अजीम अनार सांसद हैं. वो यहां से तीसरी बार सांसद चुने गए है. पिता के खोजने के लिए बेटी हर कोशिश कर रही है. बेटी मुमतरीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. और ढाका पुलिस से मदद मांगी है. बताया जा रहा है कि इलाज के लिए भारत जाने के दौरान सांसद अनवारुल अजीम लापता हो गए. ढाका पुलिस ने कहा कि हम भारत की पुलिस के साथ मिलकर उन्हें खोजने की कोशिश कर रहे हैं.  

जानकारी के मुताबिक अनवारुल अजीम 12 मई को दर्शना-गेडे सीमा के जरिए भारत आए थे. वहां वे किसी गोपाल नाम के शख्स रुके. अगले शुबह का नाश्ता कर के निकल गए. शाम में उन्हें वापस वहीं लौटना था, लेकिन वो नहीं लौटै. जब उनके मोबाइल पर कॉल किया गया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. 

डीबी प्रमुख  ने कहा कि हम भारत के फोर्सेस के संपर्क में हैं और उनसे मदद ले रहे हैं. हम मिलकर काम कर रहे हैं . अनवारुल अजीम सुनने की समस्या के इलाज के लिए भारत गए थे. आमतौर पर उनका एक कान बंद रहता है. वो अक्सर इलाज के लिए भारत आते रहते हैं.