menu-icon
India Daily
share--v1

J&K: पहले पुलिस अधिकारी पर हमला फिर UP के मजदूर को मारी गोली, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी

Jammu and Kashmir Target Killing: पुलवामा में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए.

auth-image
Amit Mishra
J&K: पहले पुलिस अधिकारी पर हमला फिर UP के मजदूर को मारी गोली, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी

J&K Terrorists Killed Migrant Labourer: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में आतंकवादियों ने एक बाहरी मजदूर पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से मजदूर की मौत हो गई है. आतंकियों ने जिस शख्स की हत्या की है उसकी पहचान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रहने वाले मुकेश के रूप में हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की टीआरएफ ने श्रीनगर के पुलिस अधिकारी मसरूर पर हमला करने और पुलवामा में हिंदू प्रवासी मजदूर मुकेश कुमार की हत्या की जिम्मेदारी ली है. ये आतंकी संगठन कश्मीर घाटी में कश्मीरियों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाता रहता है. 

lashkar
 

'की गई इलाके की घेराबंदी'

घटना को लेकर कश्मीर जोन पुलिस की ओर से बताया गया है कि आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपेरा इलाके में उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुकेश नाम के एक मजदूर पर फायरिंग कर दी, जिसने बाद में दम तोड़ दिया. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.  

'चुनाव क्यों नहीं हो रहें'

इस बीच पुलवामा और श्रीनगर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अगर स्थिति सामान्य है तो चुनाव क्यों नहीं हो रहे, क्या बहाना है? कल श्रीनगर में एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी गई, आज सुन रहा हूं कि पुलवामा में कुछ हुआ...अगर ये सामान्य स्थिति है तो ठीक है...कुछ दिन पहले यहां एलजी आए थे, लोगों को घरों में बंद कर दिया गया...मैं सीएम के रूप में यहां आता था लेकिन मैंने कभी शहर को बंद नहीं किया...जब हम सड़कों पर यात्रा करते थे तो हमने कभी लोगों को उनके घरों में बंद नहीं रखा..."

 

आतंकियों ने पुलिस अधिकारी को मारी गोली

बता दें कि इससे पहले बीते दिन रविवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ था. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने पुलिस अधिकारी को निशाना बनाते हुए गोली मार दी थी. घायल पुलिस अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया था कि श्रीनगर का ईदगाह इलाका बेहद व्यस्त इलाकों में से एक है. रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले में यहां अधिक भीड़ होती है.

खेल के मैदान में मारी गोली

रविवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में युवा यहां क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचते हैं. इंस्पेक्टर मसरूर अहमद भी यहां क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान आतंकी खेल मैदान में आ घुसे और उन्हें गोली मार दी थी. हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आतंकियों ने हमले में पिस्तौल का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें: Maratha Reservation: गुस्साई भीड़ ने NCP विधायक के घर में लगाई आग, दफ्तर और गाड़ियों में की तोड़फोड़

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें