menu-icon
India Daily
share--v1

J&K: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के अफसर और 2 जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

Rajouri Encounter: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला है.

auth-image
Amit Mishra
J&K: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के अफसर और 2 जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

Jammu and Kashmir Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना के 2 अफसर और 2 जवान शहीद हो गए हैं. सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर रखा है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. मौके पर कम से कम दो आतंकवादियों के होने की जानकारी मिली है. मुठभेड़ में पहले एक कैप्‍टन और फिर एक मेजर के शहीद होने की सूचना है.

जारी है मुठभेड़

 

सुरक्षाबल दे रहे हैं जवाब

जम्‍मू के आईजी आनंद जैन ने बताया कि राजौरी के कालाकोट इलाके में थाना धर्मसाल के सोलकी गांव के बाजी माल इलाके में आतंकियों के होने की सूचना थी. इस पर घेराबंदी की गई थी. यहां आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियो को जवाब दिया जा रहा है.

 

इलाके की घेराबंदी

इलाके की घेराबंदी में कश्‍मीर पुलिस और भारतीय सेना के कई जवान तैनात हैं. जंगल की ओर हो रही फायरिंग में  2 से 3 जवानों के घायल होने की जानकारी मिली है. इन्‍हें फौरन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. यहां एक जवान की हालत गंभीर है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो से तीन आतंकी मौजूद हैं जो किसी स्थानीय निवासी के घर आए थे.

यह भी पढ़ें: स्केटिंग करते वक्त ASP के इकलौते बेटे को SUV ने कुचला, पूछताछ में आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें