जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों के छठवीं लिस्ट जारी कर दी है. केंद्र चुनाव समीति ने विधानसभा चुनावों में 5 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने करनाह विधानसभा सीट से इदरीस करनाही को उतारा है. हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनाबारी से अब्दुल राशिद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान, उधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया पर भरोसा जताया है.
भारतीय जनता पार्टी ने कठुआ (SC) से डॉ. भरत भूषण को टिकट दिया है. विश्नाह विधानसभा सीट से राजीव भगत, बाहु विधानसभा सीट से विक्रम रंधावा और मढ़ (SC) से सुरिंदर भगत पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने जातीय और धार्मिक समीकरणों को बिठाकर उम्मीदवारों को उतारा है.
भारतीय जनता पार्टी ने करनाह विधानसभा सीट से इदरीस करनाही को टिकट दिया है. हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर सियासी मैदान में हैं. सोनावारी सीट से अब्दुल राशिद खान को उतारा है. बांदीबोरा से नसीर अहमद लोन पर पार्टी ने भरोसा जताया है. गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को टिकट मिला है.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले जम्मू व कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/fNtB5UYhZ5
— BJP (@BJP4India) September 8, 2024Also Read
- Haryana Assembly Elections: 'बेमेल, स्वार्थी गठबंधन के पक्ष में नहीं हूं', हरियाणा में AAP-कांग्रेस अलायंस के खिलाफ किसने उठाई आवाज?
- मालिक सोच रहा था इशारे पर नचाएगा, बंदर ने दिखाया चाकू, निकाल दी हेकड़ी
- Jigra Trailer: 'बच्चन बनना पड़ेगा,' बंदूक, बमबाजी फायरिंग, भाई के लिए किस-किस भिड़ीं आलिया, रोंगटे खड़े कर देगा ये ट्रेलर
जम्मू और कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. 47 सीटें कश्मीर और 43 जम्मू में हैं. कश्मीर में करीब एक दशक के बाद चुनाव हो रहे हैं. कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को चुनाव होगा. दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को चुनाव होगा. तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जारी होंगे.