menu-icon
India Daily

Jigra Trailer: 'बच्चन बनना पड़ेगा,' बंदूक, बमबाजी फायरिंग, भाई के लिए किस-किस भिड़ीं आलिया, रोंगटे खड़े कर देगा ये ट्रेलर

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर सामने आ गया है. जब से ये बात फैंस को पता चली है उनकी खुशी दोगुनी हो गई है और वह इसको देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, अब फैंस का इंतजार फाइनली खत्म हुआ क्योंकि इसका टीजर-ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

auth-image
India Daily Live
alia bhatt
Courtesy: Instagram

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'जिगरा' का फैंस को काफी समय से इंतजार है. जब से फैंस ने अदाकारा की इस फिल्म के बारे में सुना है तब से वह इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. हालांकि, अब फैंस का इंतजार फाइनली खत्म हुआ क्योंकि इसका टीजर-ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसको देखने के बाद यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या खास है इसके टीजर-ट्रेलर?

फिल्म का ट्रेलर काफी इमोशनल है जिसको देखने के बाद आपकी आंखों का नम होना तय है. ऐसे कई सीन है जो आपको पूरी तरह से भावुक कर देंगे. फिल्म में आलिया भट्ट ने वेदांग रैना की बहन का किरदार निभाया है, जो उनको न्याय दिलाने के लिए जी-जान से लड़ रही है. फिल्म की कहानी आपको हिलाकर रख देगी.

जिगरा का ट्रेलर हुआ रिलीज

कल आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जिगरा का एक नया पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में, वेदांग के हाथ में हथकड़ी बंधी होती है, वहीं उनको देखकर ऐसा लगता है कि वह जेल में हैं. वहीं आलिया बड़ी बहन की तरह उसके बालों को सहला रही हैं. तस्वीर के साथ, आलिया ने कैप्शन लिखा, 'एक हज़ारों में…'जिगरा टीज़र ट्रेलर कल सुबह 11 बजे रिलीज़ होगा.

ट्रेलर को देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये साल 2024 की ब्लॉकबस्टर होने वाली है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. वहीं कुछ ने इसमें आलिया भट्ट और वेदांग की जोड़ी को बेहतरीन बताया. वहीं कुछ ने इसके ट्रेलर की खूब तारीफ की. आपको बता दें कि फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.