menu-icon
India Daily

Israel Iran War: जंग के माहौल से ईरान ने 290 भारतीय स्टूडेंट्स को पहुंचाया घर, ऑपरेशन सिंधु से अब तक 1100 से ज्यादा की वापसी

स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और ईरान में भारतीय दूतावास का धन्यवाद किया, लेकिन साथ ही यह भी अपील की कि जो करीब 700 छात्र अब भी ईरान के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने की कोशिश की जाए.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Iran sent 290 Indian students home from the war-torn environment, more than 1100 have returned so fa
Courtesy: x

Israel Iran War: ईरान में बढ़ते युद्ध के हालात के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने का बड़ा अभियान चलाया है. 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत शनिवार देर रात एक और फ्लाइट ईरान से 290 छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंची. इनमें से ज्यादातर छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं, जो ईरान के मशहद जैसे युद्ध प्रभावित इलाकों में फंसे हुए थे.

महन एयर की इस दूसरी स्पेशल फ्लाइट (W5071) ने शनिवार रात 11:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया. इसके साथ ही अब तक कुल 1,117 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है. सरकार का कहना है कि यह अभियान और तेज किया जा रहा है और रविवार को भी दो और फ्लाइट्स के आने की योजना है.

युद्ध के साये से घर वापसी, अब सुकून

जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने इस राहत भरे कदम पर सरकार का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि यह उन परिवारों के लिए भावुक पल है, जो कई दिनों से अपने बच्चों की सलामती की दुआ कर रहे थे.

डर और थकावट के बीच अब मिली राहत

संस्था ने बताया कि छात्र लगातार युद्ध के डर में जी रहे थे. मानसिक तनाव बहुत बढ़ गया था. अब उनके घर लौटने से एक बड़ी चिंता खत्म हुई है. खासकर कश्मीरी छात्रों के लिए यह राहत और उम्मीद की सांस जैसा है.

सरकार से अपील-बाकी छात्रों को भी लाएं वापस

स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और ईरान में भारतीय दूतावास का धन्यवाद किया, लेकिन साथ ही यह भी अपील की कि जो करीब 700 छात्र अब भी ईरान के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने की कोशिश की जाए.

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर शेयर की तस्वीर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंधु’ अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार की सफल उड़ान के बाद अब रविवार को ईरान से दो और विशेष फ्लाइट्स दिल्ली पहुंच गई है. इसका मतलब है कि भारत सरकार अब मिशन मोड में काम कर रही है और जल्द से जल्द ईरान में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रही है. इनमें से ज्यादातर छात्र हैं, जो मेडिकल और टेक्निकल कोर्सेज के लिए ईरान गए थे और अब युद्ध के हालात के बीच मुश्किल में फंसे हैं.जायसवाल ने भरोसा दिलाया कि सरकार छात्रों और उनके परिवारों के साथ है और हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है ताकि कोई पीछे न रह जाए.