menu-icon
India Daily

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: माता के भक्तों को रेलवे का तोहफा, आईआरसीटीसी दे रहा है वैष्‍णो देवी दर्शन का मौका

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए रेलवे ने बड़ा तोहफा देने का प्लान बनाया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
 माता वैष्णो देवी

हाइलाइट्स

  • IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज
  • माता के भक्तों को रेलवे का तोहफा

नई दिल्ली: भारतीय रेल धार्मिक यात्राओं पर जाने वाले यात्रियों के लिए समय-समय पर बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आता रहता है. जिससे भारत के अलग-अलग मंदिरों या धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए रेलवे ने बड़ा तोहफा देने का प्लान बनाया है. भारतीय रेल ने वैष्‍णो देवी के लिए जो शानदार पैकेज लेकर आया है. उसके तहत 1700 रुपये में थर्ड एसी से सुविधाजनक सफर करने के साथ-साथ और फाइव स्‍टार होटल में ठहरने की व्यवस्था है. यह टूर पैकेज तीन रात और चार दिन के लिए लांच किया गया है.

जानें टूर पैकेज का क्या है पूरा प्लान? 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन के टूर पैकेज के तहत 10 दिसंबर से रोजाना ट्रेन दिल्‍ली से चलेगी. माता वैष्णो देवी के दर्शन की इच्छा रखने वाले भक्त आईआरसीटीसी टूरिज्‍म की साइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. राजधानी ट्रेन नई दिल्‍ली से रोजाना रात 10.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्‍मू पहुंचेगी. दिल्ली से रेल सीधे कटरा पहुंचेंगे. उसके बाद यहां से सरस्‍वती भवन में यात्री पर्ची लेंगे. फिर होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे.  होटल में 6795 रुपये देकर एक रूम में तीन लोग रुकेंगे. वहीं अगर रूम में दो लोग रुकने के इच्छुक है तो 7855 रुपये चुकाने होंगे और अकेले रुकने के लिए 10395 देने होंगे. इसके साथ अगर आपके साथ पांच से 11 साल की उम्र का बच्‍चा है और आप होटल में उसके के लिए बेड चाह रहे हैं तो उसका कुल 6160 की रकम चुकानी होगी और बेड नहीं चाह रहे हैं तो 5145 रुपये देने होगे. 

जानें पैकेज के तहत क्या है व्यवस्था? 

होटल चेक इन करने के भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए नीकल जाएंगे. बस आपको वाणगंगा में छोड़ देगा. यहां से माता के दर्शन के लिए चढ़ाई करेंगे और दर्शन करने के बाद रात तक वापस होटल आ जाएंगे. होटल में डिनर और रात में आराम करने के बाद सुबह में अगले दिन दोपहर 12 बजे होटल चेक आउट करेंगे. बस के जरिये आप जम्‍मू पहुंचेंगे. वहीं आपके लिए रास्‍ते में लंच की व्यवस्था रहेगी. पैकेज के तहत जम्‍मू में साइट सीन दिखाए जाएंगे. इसके बाद शाम को जम्‍मू स्‍टेशन में ड्रॉप कर दिया जाएगा. जहां ले आप राजधानी ट्रेन पकड़कर वापस दिल्‍ली आ जाएंगे.