menu-icon
India Daily

गिद्ध से टकराया इंडिगो विमान, रांची एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

रांची जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को सोमवार को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. अधिकारियों ने बताया कि पक्षी के टकराने के कारण आपातकालीन लैंडिंग हुई और विमान में सवार सभी 175 यात्री सुरक्षित हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
रांची जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी
Courtesy: X@IndiGo6E

रांची एयरपोर्ट पर सोमवार (2 जून) को बड़ा हादसा टल गया. यहां 175 यात्रियों को लेकर पटना से रांची आई विमान लैडिंग से पहले पक्षी से टकरा गई. जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 4,000 फीट की ऊंचाई पर एक गिद्ध के टकराने के कारण हुई. हालांकि, विमान को नुकसान पहुंचा, लेकिन सभी 175 यात्री सुरक्षित हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में खराब मौसम के कारण रायपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो उड़ान 6E 6313 को भारी उथल-पुथल का सामना करना पड़ा. धूल भरी आंधी के कारण पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग टाल दी और मौसम बेहतर होने तक विमान हवा में चक्कर काटता रहा.अंततः विमान सुरक्षित उतर गया.

श्रीनगर उड़ान को मिली चुनौती

कुछ हफ्ते पहले, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से श्रीनगर जाने वाली एक इंडिगो उड़ान को पठानकोट, पंजाब के पास भीषण ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. इस ओलावृष्टि से विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा. पायलटों ने ओलावृष्टि और भारी बारिश से बचने के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति मांगी थी. हालांकि, भारतीय वायुसेना और लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण ने अनुमति देने से इनकार कर दिया. इसके बावजूद, पायलटों ने श्रीनगर की यात्रा जारी रखी और विमान को सुरक्षित उतारा.

इंडिगो की सुरक्षा प्रतिबद्धता

इन घटनाओं के बावजूद, इंडिगो ने अपनी उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कठिन परिस्थितियों में भी पायलटों ने सूझबूझ और कौशल का परिचय दिया, जिससे यात्रियों की सुरक्षा बनी रही. ये घटनाएं विमानन क्षेत्र में मौसम और अन्य अप्रत्याशित चुनौतियों से निपटने की जटिलता को दर्शाती हैं.