menu-icon
India Daily

LIVE Vladimir Putin India visit live updates: दो दिन के भारत दौरे के बाद मॉस्को के लिए रवाना हुए पुतिन

गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने व्यस्त कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत के साथ की, जहां उनकी समकक्ष द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Vladimir Putin India visit live updates: दो दिन के भारत दौरे के बाद मॉस्को के लिए रवाना हुए पुतिन
Courtesy: Photo-Social Media

Putin in India LIVE: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा पूरा हो गया है. वह 23वें भारत-रूस समिट के लिए भारत आए थे. इस दौरान भारत और रूस के बीच 19 समझौते हुए. उनके सम्मान में राष्ट्रपति भवन में भव्य डिनर का आयोजन किया गया. इस डिनर में शिरकत करने के बाद वह सीधे रूस के लिए रवाना हो गए. 

10:17:04 PM

मॉस्को के लिए रवाना हुए पुतिन

अपने दो दिवसीय भारत दौरे के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना हो चुके हैं. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उन्हें एयरपोर्ट पहुंचकर विदा किया.

 

09:46:52 PM

राष्ट्रपति भवन से रवाना हुए पुतिन

रात्रिभोज के बाद पुतिन राष्ट्रपति भवन से रवान हो चुके हैं और अब से कुछ ही देर में वह मॉस्को के लिए रवाना होंगे.

 

09:18:47 PM

पुतिन राष्ट्रपति भवन में कर रहे डिनर

पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कई वीआईपी शामिल हुए हैं.

08:54:16 PM

पीएम मोदी ने पुतिन को क्या दिए तोहफे?

रूसी राष्ट्रपति को राष्ट्रपति भवन में दावत के लिए पहुंचने पर पीएम मोदी से कई खास तोहफे मिले.

 

08:16:47 PM

पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंचे, मुर्मू ने किया वेलकम

 पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. राष्ट्पति मुर्मू ने उनका स्वागत किया. वो थोड़ी देर में रात्रिभोज में शामिल होंगे.

07:33:44 PM

ITC मौर्या होटल से राष्ट्रपति भवन के लिए निकले पुतिन

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ITC मौर्या होटल से राष्ट्रपति भवन के लिए निकल गए हैं.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज उनके सम्मान में एक बैंक्वेट होस्ट करेंगी.

06:40:33 PM

'आर्थिक सहयोग इस खास यात्रा का मुख्य मकसद'-विदेश सचिव

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर एक स्पेशल ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "मैं कहूंगा कि आर्थिक सहयोग इस खास यात्रा का मुख्य मकसद और सबसे ज़रूरी फोकस है. जैसा कि मैंने कुछ देर पहले कहा, द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने और आर्थिक सहयोग को मज़बूत करने के लिए नॉन-टैरिफ बाधाओं और रेगुलेटरी रुकावटों को तेज़ी से दूर करने की ज़रूरत है.

05:54:17 PM

'गाजा में मानवीय स्थिति चिंताजनक'-संयुक्त बयान

रूस और भारत ने गाजा में मानवीय स्थिति पर 'चिंता' जताई है और इसी के साथ सभी पक्षों से संघर्ष खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध रहने का आग्रह किया. दोनों देशों ने इसे लेकर संयुक्त बयान जारी किया.

05:17:53 PM

भारत-रूस बिजनेस फोरम में बड़ी संख्या में दोनों देश के बिजनेसमैन शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अगुवाई में हुए नई दिल्ली में आयोजित भारत-रूस बिजनेस फोरम में बड़ी संख्या में भारतीय और रूसी बिजनेसमैन शामिल हुए.

05:16:51 PM

भारत आज किफायती, कुशल EV, दोपहिया वाहनों...में ग्लोबल लीडर

भारत-रूस व्यापार मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...भारत आज किफायती, कुशल इलेक्ट्रिक वाहनों, दोपहिया वाहनों और सीएनजी गतिशीलता समाधानों में वैश्विक अग्रणी है. रूस उन्नत सामग्रियों का एक प्रमुख उत्पादक है. हम साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण, ऑटोमोटिव घटकों और वायरलेस मोबिलिटी तकनीक में साझेदारी कर सकते हैं. इससे न केवल हमारी अपनी जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि वैश्विक दक्षिण, विशेष रूप से अफ्रीका के विकास में भी योगदान मिलेगा..."

 

05:03:15 PM

भारत-रूस व्यापार मंच बड़ी संख्या में भारतीय और रूसी व्यवसायी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अगुवाई में भारत-रूस व्यापार मंच में बड़ी संख्या में भारतीय और रूसी व्यवसायी शामिल हुए.


 

03:50:24 PM

पुतिन-मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दी है.

03:49:58 PM

भारत को हथियार देते रहेंगे-पुतिन

पुतिन ने कहा कि पिछले करीब पचास साल से रूस भारतीय सेना को हथियार देने और उसे आधुनिक बनाने में मदद करता आ रहा है. चाहे वह एयर डिफेंस फोर्सेज हो, एविएशन हो या नेवी. कुल मिलाकर, जिन बातचीत को हमने अभी पूरा किया है, उनके नतीजों से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं.

03:25:34 PM

भारत-रूस व्यापार 64 अरब डॉलर पर पहुंचा, 100 अरब डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य-पुतिन 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पिछले साल भारत-रूस द्विपक्षीय व्यापार 12 प्रतिशत बढ़कर लगभग 64 अरब डॉलर तक पहुँच गया, जो एक नया रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि इस साल भी व्यापार इसी स्तर पर रहने की उम्मीद है और इसे बढ़ाकर 100 अरब डॉलर तक पहुँचाने का विश्वास व्यक्त किया. पुतिन ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन प्रमुख चुनौतियों को रेखांकित किया है जिन पर सावधानीपूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता है और कहा कि भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण सहित वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने के प्रयास चल रहे हैं.

03:01:49 PM

भारत को तेल सप्लाई जारी रहेगा-पुतिन

 रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, हम बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ईंधन की निर्बाध आपूर्ति जारी रखने के लिए तैयार हैं.

 

03:00:17 PM

पुतिन बोले- मोदी के साथ बातचीत मददगार रही

पुतिन ने कहा- PM मोदी के साथ डिनर पर मेरी बातचीत हमारी स्पेशल और प्रिविलेज्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के लिए बहुत मददगार रही. PM मोदी और मैंने एक करीबी वर्किंग डायलॉग बनाया है. हम SCO समिट के दौरान मिले थे, और हम खुद रूस-भारत डायलॉग की देखरेख कर रहे हैं.

02:56:11 PM

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और रूस कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं- मोदी

रूस के पुतिन के साथ वार्ता के बाद दिल्ली में संयुक्त प्रेस मीट में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, चाहे वह पहलगाम हमला हो या क्रोकस सिटी हॉल पर हमला.
 

02:52:43 PM

भारत और रूस के बीच अहम समझौते

  • कोऑपरेशन और माइग्रेशन पर एग्रीमेंट
  • हेल्थकेयर और मेडिकल एजुकेशन पर समझौता
  • फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड्स पर एग्रीमेंट
  • पोलर शिप्स और मैरिटाइम कोऑपरेशन पर समझौता
  • फर्टिलाइजर पर एग्रीमेंट

02:52:01 PM

भारत-रूस 2030 तक आर्थिक सहयोग पर सहमत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-रूस मित्रता पिछले आठ दशकों से ध्रुव तारे की तरह अटल रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब द्विपक्षीय संबंध कई ऐतिहासिक पड़ावों पर पहुंच रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंद्रह वर्ष पूर्व, 2010 में, हमारी साझेदारी को विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों से, उन्होंने (राष्ट्रपति पुतिन) अपने नेतृत्व और दूरदर्शिता से इस रिश्ते को पोषित किया है. सभी परिस्थितियों में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. मैं अपने मित्र, राष्ट्रपति पुतिन के प्रति इस गहरी मित्रता और भारत के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं."

02:51:58 PM

भारत-रूस 2030 तक आर्थिक सहयोग पर सहमत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-रूस मित्रता पिछले आठ दशकों से ध्रुव तारे की तरह अटल रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब द्विपक्षीय संबंध कई ऐतिहासिक पड़ावों पर पहुंच रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंद्रह वर्ष पूर्व, 2010 में, हमारी साझेदारी को विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों से, उन्होंने (राष्ट्रपति पुतिन) अपने नेतृत्व और दूरदर्शिता से इस रिश्ते को पोषित किया है. सभी परिस्थितियों में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. मैं अपने मित्र, राष्ट्रपति पुतिन के प्रति इस गहरी मित्रता और भारत के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं."

12:47:07 PM

विश्व चिंताओं से मुक्त होगा-पीएम मोदी

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ बातचीत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में शांति स्थापित करने की भारत की पहल पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की प्रशंसा की. पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत तटस्थ नहीं है. भारत का पक्ष शांति का है'. उन्होंने कहा, 'पुतिन की ये यात्रा ऐतिहासिक है. यूक्रेन संकट पर लगातार आपसे बात हुई. हमें शांति के रास्ते तलाशने चाहिए. शांति के मार्ग से ही विश्व का कल्याण होगा. हम शांति के हर प्रयास के साथ हैं. जल्द विश्व चिंताओं से मुक्त होगा. दुनिया जल्द शांति की दिशा में लौटेगी. रूस भी शांति का पक्षधर है. हमें शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयास करना चाहिए. हर क्षेत्र में संबंध आगे ले जाना चाहते हैं.'

12:37:28 PM

भारत न्यूट्रल नहीं, शांति के पक्ष में

हम सबको शांति का रास्ते पर चलना है. हमारा अपना पक्ष है. भारत न्यूट्रल नहीं रह सकता. आपने दूरदर्शी लीडर की मिसाल पेश की. भारत शांति की कोशिशों के साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने यूक्रेन जंग को लेकर कहा कि भारत न्यूट्रल नहीं है. भारत शांति के पक्ष में है.भारत शांति की कोशिशों के साथ खड़ा है.
 

12:30:49 PM

हैदराबाद हाउस पहुंचे पुतिन, पीएम मोदी ने किया स्वागत

राष्ट्रपति पुतिन हैदराबाद हाउस पहुंच चुके हैं, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. यहां दोनों नेता 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिसमें दोनों के बीच ट्रेड और डिफेंस सहित कई मुद्दों पर बात होगी. 
 

12:00:28 PM

पुतिन ने राजघट के गेस्ट बुक पर दस्तखत किए

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राजघाट पर स्ट बुक पर हस्ताक्षर किए. 

 

11:50:25 AM

राजघाट पहुंचे व्लादिमीर पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राजघाट पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ भारतीय अधिकारियों की टीम भी मौजूद है.
 

11:30:46 AM

राष्ट्रपति भवन में पुतिन को 21 तोपों की सलामी दी गई

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद थीं.

 

11:28:32 AM

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर मिला

पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंचे. पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें रिसीव किया. इसके बाद 21 तोपों की सलामी देकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर मिला. कुछ ही देर में पुतिन और मोदी राजघाट के लिए निकलेंगे. जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद भारत-रूस समिट के लिए हैदराबाद हाउस के लिए रवाना होंगे.


 

10:56:16 AM

राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर की तैयारी

राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर की तैयारियां चल रही हैं. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, दिल्ली के LG वीके सक्सेना, CDS जनरल अनिल चौहान और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद हैं.

 

08:54:46 AM

राजनाथ सिंह ने रूसी समकक्ष के साथ बातचीत की

23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष आंद्रे बेलौसोव के साथ बातचीत की, जिसके दौरान उन्होंने समग्र रक्षा और रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राजनाथ सिंह ने स्थानीय उत्पादन और निर्यात दोनों के लिए स्वदेशी रक्षा उद्योग की क्षमता निर्माण के लिए भारत के दृढ़ संकल्प की पुष्टि की, साथ ही विशिष्ट प्रौद्योगिकियों में भारत-रूस सहयोग बढ़ाने के नए अवसरों पर प्रकाश डाला.
 

08:53:48 AM

 पीयूष गोयल ने रूसी समकक्ष से मुलाकात की

भारत और रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आगामी यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहे हैं, इसी बीच केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अपने रूसी समकक्ष के साथ बैठक की. एक्स पर एक पोस्ट में गोयल ने कहा कि उन्होंने रूस के आर्थिक विकास मंत्री मैक्सिम रेशेतनिकोव के साथ एक "उत्पादक बैठक" की, जिसके दौरान दोनों पक्षों ने खाद्य और कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, कपड़ा, ऑटोमोबाइल आदि क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की. उन्होंने कहा, "हम दोनों मिलकर अप्रयुक्त क्षमता को उजागर करने तथा दोनों देशों के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

07:58:10 AM

पुतिन का आज का शेड्यूल

आज सुहग 9 बजे राष्ट्रपति भवन में पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
10 बजे पुतिन राजघाट जाएंगे, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.
11 बजे पुतिन हैदराबाद हाउस में 23वीं भारत-रूस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
शाम 4 बजे पुतिन हैदराबाद हाउस में ही भारत रूस बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे.
5 बजे पुतिन भारत मंडपम में बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे.
7 बजे पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्टेट डिनर देंगीं.
पुतिन रात लगभग 9 बजे भारत से मॉस्को के लिए रवाना होंगे.