menu-icon
India Daily

लखनऊ में कक्षा 6 के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, CPR देने पर भी नहीं बची जान

स्कूल प्रशासन के अनुसार कक्षा 6 सी का छात्र आरव शुक्रवार को परीक्षा देने स्कूल पहुंचा था. परीक्षा समाप्त होने के बाद उसने अपनी आंसरशीट जमा की और इसके तुरंत बाद ही वह अपनी सीट पर बेहोश होकर गिर गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Class 6 student dies of heart attack in Lucknow
Courtesy: x

राजधानी लखनऊ से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामना आई है, जहां के एक प्रतिष्ठित स्कूल माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कक्षा 6 के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. 

शुक्रवार को परीक्षा के दौरान छात्र आरव की तबीयत बिगड़ी और वह अपनी सीट पर बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद क्लास में हड़कंप मच गया. आरव को सीपीआर दिया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उसे पास ही के बीआरडी सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रॉट डेड घोषित कर दिया. आरव लखनऊ के विकास नगर का रहने वाला था.

परिवार में मची चीख पुकार

इस घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई. स्कूल स्टाफ ने बताया कि बच्चे को पहले से न्यूरो संबंधी बीमारी थी और उसका इलाज भी चल रहा था.

12 साल की उम्र में आया हार्ट अटैक

आरव की उम्र मात्र 12 साल थी और वह कक्षा छह का छात्र था. इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो जाना किसी को भी डरा सकता है. स्कूल प्रशासन द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि  स्कूल में इस समय यूनिट टेस्ट-2 की परीक्षा चल रही है.

आंसरशीट जमा करने के बाद हुआ बेहोश

स्कूल प्रशासन के अनुसार कक्षा 6 सी का छात्र आरव शुक्रवार को परीक्षा देने स्कूल पहुंचा था. परीक्षा समाप्त होने के बाद उसने अपनी आंसरशीट जमा की और इसके तुरंत बाद ही वह अपनी सीट पर बेहोश होकर गिर गया.

स्कूल में ही दिया गया सीपीआर

आरव के बेहोश होने के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने उसे सीपीआर दिया लेकिन जब काफी देर सीपीआरके बाद भी वह होश में नहीं आया तब जाकर उसे अस्पताल ले जाया गया.

परिजनों ने स्कूल पर नहीं लगाया आरोप

अपने बेटे की मौत पर परिवारजनों ने स्कूल प्रशासन पर कोई आरोप नहीं लगाया. आरव के पिता संदीप सिंह एलआईसी में कार्यरत हैं जबकि उसके दादा एसएन सिंह हाईकोर्ट के वकील हैं. परिजनों ने बताया था कि बच्चे का न्यूरो संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा है.