menu-icon
India Daily

पंजाब: एक वीडियो ने बदल दी 5 गांवों की तकदीर, मान सरकार की तुरंत कार्रवाई से फिर शुरू हुआ सिंचाई नहर का काम

मोगा के झंडेवाल व 5 गांवों में रुकी सिंचाई नहर का काम एक वीडियो के बाद तुरंत शुरू हो गया. MLA अमनदीप कौर अरोड़ा की पहल से मान सरकार ने दिखाया कि जनता सबसे ऊपर है.

CM Maan
Courtesy: india daily

चंडीगढ़: पंजाब में भगवंत मान सरकार की त्वरित कार्यशैली का एक और शानदार नमूना देखने को मिला है. मोगा जिले के गांव झंडेवाल और आसपास के चार अन्य गांवों के लोगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर सिंचाई के लिए बन रही छोटी नहर के रुके काम की शिकायत की थी.

वीडियो वायरल होते ही मोगा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मात्र कुछ घंटों में रुका हुआ निर्माण कार्य फिर से शुरू करवा दिया.ग्रामीणों ने वीडियो में बताया था कि सालों से अधर में लटकी यह नहर उनकी खेती की रीढ़ है.

पंजाब में जनता सबसे ऊपर

पानी नहीं पहुंचने से फसलें सूख रही थीं और परिवारों का गुजारा मुश्किल हो रहा था. वीडियो सामने आते ही विधायक ने जल संसाधन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा. अब तेज़ रफ्तार से काम चल रहा है और अगले कुछ हफ्तों में नहर पूरी तरह चालू हो जाएगी.

झंडेवाल के किसान गुरप्रीत सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “पहले की सरकारों में तो हमारी सुनवाई तक नहीं होती थी. चिट्ठियां लिखते-लिखते थक गए थे. लेकिन इस बार एक वीडियो डाला और उसी दिन काम शुरू हो गया. यह सचमुच जनता की सरकार है."

'जनता की आवाज़ ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता'

विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, “जनता की आवाज़ ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. झंडेवाल और पास के गांवों का वीडियो देखते ही तुरंत ऐक्शन लिया गया. मान सरकार का वादा है – पंजाब का हर गांव, हर खेत तक पानी पहुंचेगा.” यह परियोजना करीब 5 गांवों के हजारों एकड़ खेतों को सिंचाई सुविधा देगी. पहले चरण में जर्जर पाइपलाइन बदली जा रही है और नहर की सफाई का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है.

पानी की कमी पुरानी समस्या रही है

पंजाब के ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी पुरानी समस्या रही है. भगवंत मान सरकार ने सत्ता संभालते ही “हर खेत तक पानी” मिशन शुरू किया था. इस मिशन के तहत अब तक सैकड़ों रुकी परियोजनाएं फिर से शुरू की जा चुकी हैं और झंडेवाल इसका ताज़ा उदाहरण है. ग्रामीण अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि नए साल से पहले उनकी नहर पूरी तरह बहने लगेगी और रबी की फसल लहलहाएगी.

एक छोटे से वीडियो ने साबित कर दिया कि जब सरकार संवेदनशील हो तो सालों की समस्याएं कुछ ही घंटों में हल हो सकती हैं. पंजाब के बाकी इलाकों के लोग भी अब इसी तरह सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी समस्याएं सीधे सरकार तक पहुंचा रहे हैं और हर बार जवाब में मिल रही है – तुरंत कार्रवाई!