menu-icon
India Daily

अमृतसर में इंडियन आर्मी ने दिखाया डेमो, कैसे की गोल्डन टेंपल की रक्षा-Video

भारतीय सेना ने सोमवार को एकडेमोंस्ट्रेशन के जरिए यह दिखाया कि कैसे हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने पंजाब के गोल्डन टेंपल और अन्य नागरिक ठिकानों को पाक के हमलों से पूरी तरह सुरक्षित रखा. चलिए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
How Indian Army Saved Golden Temple Video
Courtesy: X

How Indian Army Saved Golden Temple Video: पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में भारत पर सैकड़ों ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला किया था. लेकिन उनका हर एक वार भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. भारत का मजबूत और अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी साजिशों के सामने दीवार बन गया.

भारतीय सेना ने सोमवार को एकडेमोंस्ट्रेशन के जरिए यह दिखाया कि कैसे हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने पंजाब के गोल्डन टेंपल और अन्य नागरिक ठिकानों को पाक के हमलों से पूरी तरह सुरक्षित रखा. इस समय AKASH मिसाइल सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन को एक्शन मोड में दिखाया. इससे जुड़ा उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है.

मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने क्या कहा?

वीडियो में देखा कि पाकिस्तान की मिसाइलें और ड्रोन अमृतसर जैसे प्रमुख शहरों तक पहुंच ही नहीं सके. 15 इन्फैंट्री डिविजन के मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने बताया कि पाकिस्तान के पास वैध सैन्य लक्ष्य नहीं थे, इसलिए उसने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश रची थी. सबसे बड़ा खतरा गोल्डन टेंपल को था, लेकिन हमारी सेना ने वहां अतिरिक्त एयर डिफेंस संसाधन तैनात कर एक मजबूत सुरक्षा घेरा बना लिया.

उन्होंने बताया कि 8 मई की तड़के पाकिस्तानी सेना ने हमला किया, लेकिन हमारी तैयारियों के चलते एक भी मिसाइल या ड्रोन लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया. हर हमले को हवा में ही नष्ट कर दिया गया.

ऑपरेशन सिंदूर

मेजर जनरल शेषाद्रि ने आगे बताया कि जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने निर्दोष घरेलू और विदेशी पर्यटकों की हत्या की, तो भारत ने जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की. इस अभियान में पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें से 7 को पूरी तरह तबाह कर दिया गया. खासकर लश्कर-ए-तैयबा के मुरीदके स्थित मुख्यालय और जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर ठिकाने को सटीक निशाने से खत्म किया गया. उन्होंने यह भी साफ किया कि भारतीय सेना ने जानबूझकर पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक इमारतों को निशाना नहीं बनाया.

'हम हर कदम पर...'

सेना अधिकारी ने दो टूक कहा कि भारत की सैन्य ताकत, कूटनीति और आर्थिक शक्ति का सामना पाकिस्तान कभी नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सेना पाकिस्तान की कमजोरियों और मंशा दोनों से वाकिफ है. हम हर कदम पर सतर्क हैं और भविष्य में किसी भी दुष्ट इरादे का करारा जवाब देने को तैयार हैं.

पंजाब के लोगों ने सेना को कहा धन्यवाद

पंजाब के बॉर्डर गांव के निवासी जसबीर सिंह ने बताया, 'हम अपनी सेना के कारण ही आज शांति से जी रहे हैं. जब तनाव बढ़ा, सेना हमारे खेतों तक आई और हमारी रक्षा की जिम्मेदारी निभाई. हम उनके साथ पूरी तरह खड़े हैं.'