menu-icon
India Daily

Gold-Silver Price: क्या आज कर रहे हो सोना खरीदने का प्लान? तो पहले जान लें अपने शहर में गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold-Silver Price: देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में आज 19 मई को हलचल देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोना अब 92,365 रुपये से घटकर 92,301रुपये  प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gold-Silver Rate 19 May 2025
Courtesy: Pinterest

Gold-Silver Rate 19 May 2025: देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में आज 19 मई को हलचल देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोना अब 92,365 रुपये से घटकर 92,301रुपये  प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी की कीमत भी 94,572 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 94,60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. यानी चांदी में मामूली तेजी, लेकिन सोने में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

आपके शहर में क्या है सोने का रेट

शहर 22 कैरेट सोना 24 कैरेट सोना 18 कैरेट सोने
चेन्नई ₹86090 ₹93920 ₹70940
मुंबई ₹86090 ₹93920 ₹70440
दिल्ली ₹86240 ₹94070 ₹70560
कोलकाता ₹86090 ₹93920 ₹70440
पटना ₹86140 ₹93970 ₹70480
जयपुर ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
लखनऊ ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
गुरुग्राम ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
गाजियाबाद ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
नोएडा ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
अयोध्या ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
भूवनेश्वर ₹86090 ₹93920 ₹70440
अमरावती ₹86090 ₹93920 ₹70440
हैदराबाद ₹86090 ₹93920 ₹70440
बेंगलुरु ₹86090 ₹93920 ₹70440
गुवाहाटी ₹86090 ₹93920 ₹70440
केरल ₹86090 ₹93920 ₹70440
चंडीगढ़ ₹86240 ₹94070 ₹70560
अहमदाबाद ₹86240 ₹94070 ₹70560

वाराणसी में रेट अलग

वाराणसी सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना ₹95,280/10 ग्राम, 22 कैरेट ₹87,350/10 ग्राम और 18 कैरेट ₹71,470/10 ग्राम रहा. वहीं चांदी की कीमत ₹97,000 प्रति किलो दर्ज की गई है.

भोपाल (मध्य प्रदेश)

भोपाल में आज 1 ग्राम 22 कैरेट सोना ₹8,795 और 24 कैरेट सोना ₹9,235 का है. वहीं चांदी ने रिकॉर्ड बनाया और ₹1,08,000 प्रति किलो तक पहुंच गई है. यानी एमपी में चांदी की चमक सबसे तेज है.