menu-icon
India Daily

No AC Inside Flight: 2 घंटे तक एसी बंद, पसीने में तरबतर यात्री ने खोल दी एयर इंडिया की पोल, वीडियो शेयर कर उड़ाई धज्जियां

No AC Inside Flight: एयर इंडिया फ्लाइट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. फ्लाइट में एयर कंडीशनिंग (AC) सिस्टम फेल हो गया, जिससे यात्रियों को भीषण गर्मी में पसीने से तर-बतर होना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने एयरलाइन की तैयारियों और यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
No AC Inside Flight
Courtesy: Social Media

No AC Inside Flight: एयर इंडिया की दिल्ली-पटना फ्लाइट में रविवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. फ्लाइट में एयर कंडीशनिंग (AC) सिस्टम फेल हो गया, जिससे यात्रियों को भीषण गर्मी में पसीने से तर-बतर होना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने एयरलाइन की तैयारियों और यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडियो में दिल्ली-पटना फ्लाइट के यात्री गर्मी से परेशान नजर आए. एक यात्री ने वीडियो में बताया कि फ्लाइट का AC एक घंटे से ज्यादा समय से काम नहीं कर रहा था. बच्चे और दूसरे यात्री गर्मी से बेहाल थे.

यात्री बोर्डिंग पास और किताबों को पंखे की तरह इस्तेमाल करते दिखे. वीडियो में एक यात्री ने कहा, 'कोई कर्मचारी मदद के लिए नहीं आया. बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.' यह वीडियो एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हुआ.

पत्रकार ने जताई नाराजगी

वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार ने लिखा, 'यह एयर इंडिया की दिल्ली-पटना फ्लाइट है. इसे देखिए और सुनिए. लिखने से कोई फर्क पड़ने की उम्मीद नहीं है. 10 दिन पहले पटना-दिल्ली फ्लाइट में भी यही हाल था.' उन्होंने एयरलाइन की लिए गए कि इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है, खासकर जब देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. पत्रकार ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस तरह की शिकायत उठाई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि यात्री गर्मी से परेशान हो रहे हैं. कई यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें एक घंटे से ज्यादा समय तक बिना AC के फ्लाइट में बैठना पड़ा. बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. एक यात्री ने कहा, 'यह अमानवीय है'. 

एयर इंडिया का रिएक्शन

वायरल वीडियो के बाद एयर इंडिया ने जवाब दिया. एयरलाइन ने कहा, 'हम अपने ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं. इस मामले की पूरी जांच की जाएगी. हमारी टीम को तुरंत सहायता के लिए निर्देश दिए गए हैं.' हालांकि, यात्रियों और नेटिज़न्स ने इस बयान को नाकाफी बताया. कई लोगों ने मांग की कि एयरलाइन ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए.