CRPF In Shopian: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और SOG ने एक सफल संयुक्त अभियान चलाते हुए दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई डीके पोरा इलाके में की गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा कारतूस और अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है.
शोपियां पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता, आपसी तालमेल और अभियान क्षमता का प्रमाण है. पुलिस का मानना है कि समय पर की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है. 'यह सफल ऑपरेशन सुरक्षा बलों की सतर्कता, आपसी समन्वय और अभियानात्मक दक्षता का प्रतीक है.'- शोपियां पुलिस
इस बीच, रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि हाल ही में चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर भारत की एकता, रणनीतिक गहराई और भविष्य की सैन्य तैयारियों का प्रतीक बनकर उभरा है. यह अभियान भारत की तीन सेनाओं की एकजुटता, आधुनिक तकनीक और निर्णायक जवाब देने की क्षमता को दर्शाता है.
भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी, जो कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के नूर खान और रहीमयार खान एयरबेस जैसे अहम ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. नौसेना की ओर से एक मजबूत कैरियर बैटल ग्रुप की तैनाती की गई, वहीं ज़मीनी स्तर पर सेना और बीएसएफ ने एकजुट होकर अभियान को अंजाम दिया.
'संयुक्तता अब केवल एक दृष्टिकोण नहीं, बल्कि भारत की सैन्य हकीकत है. ऑपरेशन सिंदूर भारत की नई रक्षा रणनीति का मील का पत्थर है.'- रक्षा मंत्रालय
ऑपरेशन सिंदूर को IACCS सिस्टम, आकाश मिसाइल और रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत चल रहे रक्षा सुधारों का पूर्ण समर्थन प्राप्त था. संयुक्त लॉजिस्टिक नोड्स, एकीकृत थिएटर कमांड्स और 'प्रचंड प्रहार' एवं 'डेजर्ट हंट' जैसे अभ्यासों ने इस ऑपरेशन को ऐतिहासिक बना दिया.