menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर देखी गई संदिग्ध गतिविधि, सैनिकों ने की गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों को कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखीं.सैन्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि संदिग्ध गतिविधि के चलते सैनिकों ने गोलीबारी की है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है. 

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
indian army
Courtesy: web

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सोमवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने तुरंत गोलीबारी की.

सेना के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके.

पुंछ में भी देखे गए ड्रोन

 

 

 

इसी दिन पुंछ जिले में भी पाकिस्तान की ओर से करीब आधा दर्जन ड्रोन भारतीय सीमा के पास मंडराते देखे गए. ये ड्रोन ऊंचाई पर उड़ रहे थे और कुछ ही मिनटों बाद वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गए. अधिकारियों का मानना है कि ये ड्रोन निगरानी के मकसद से भेजे गए थे. इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पुंछ में भी तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

पहले भी घुसपैठ को नाकाम कर चुकी है सेना

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में सेना ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था. लगातार सामने आ रही इन घटनाओं के बाद सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं और नियंत्रण रेखा पर नजर बनाए हुए हैं.