जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सोमवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने तुरंत गोलीबारी की.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके.
In Jammu and Kashmir’s Uri sector along the Line of Control, own troops observed some suspicious movement and fired towards it. Search operations are on in the area: Army officials
— ANI (@ANI) August 25, 2025
इसी दिन पुंछ जिले में भी पाकिस्तान की ओर से करीब आधा दर्जन ड्रोन भारतीय सीमा के पास मंडराते देखे गए. ये ड्रोन ऊंचाई पर उड़ रहे थे और कुछ ही मिनटों बाद वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गए. अधिकारियों का मानना है कि ये ड्रोन निगरानी के मकसद से भेजे गए थे. इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पुंछ में भी तलाशी अभियान तेज कर दिया है.
गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में सेना ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था. लगातार सामने आ रही इन घटनाओं के बाद सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं और नियंत्रण रेखा पर नजर बनाए हुए हैं.