menu-icon
India Daily
share--v1

बम-बारूद से लैस LSV, लद्दाख और LAC पर भारतीय सेना दुश्मनों को दोगी मुहतोड़ जवाब...देखें VIDEO

भारतीय सेना के तरकश में हाल के दिनों में एक से एक नायाब तीर शामिल हो रहे हें. इनमें लाइट स्पेशलिस्ट वाहन भी शामिल हैं. ये खराब मौसम और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में भी चल सकता है.

auth-image
Amit Mishra
बम-बारूद से लैस LSV, लद्दाख और LAC पर भारतीय सेना दुश्मनों को दोगी मुहतोड़ जवाब...देखें VIDEO

Indian Army Latest Light Specialist Vehicles: भारतीय फौज के लिए आर्मर्ड टैक्टिकल व्हीकल्स का निर्माण देश में ही किया जा रहा है. लद्दाख (Ladakh) और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (Line of Actual Control) पर ये लाइट स्ट्राइक यानी LSV व्हीकल्स बेहद कारगर साबित होंगे. इन खास व्हीकल्स का इस्तेमाल भारतीय सैनिक सर्च ऑपरेशन और हथियार ले जाने के लिए कर सकते हैं. इन गाड़ियों को स्पेशली वॉर जोन के हिसाब से बनाया गया है.  

वाहनों के किया गया प्रदर्शित

इस बीच भारतीय सेना की तरफ से लद्दाख और नियंत्रण रेखा के पास ऊबड़-खाबड़ इलाकों में ऑपरेशन के लिए नए प्रकार के ऑफ-रोड और ऑल-टेरेन वाहनों प्रदर्शित किया गया है.

हलके और घातक हैं एलएसवी

नवीनतम लाइट स्पेशलिस्ट वाहन (एलएसवी) को एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल लॉन्चर, मीडियम मशीन गन और ग्रेनेड लॉन्चर से लैस किया जा सकता है. इसका उपयोग त्वरित प्रतिक्रिया, सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों में भेजने, गोला-बारूद की सप्लाई और राशन की आपूर्ति करने के लिए भी किया जा सकता है.

 

बेहतरीन फीचर्स से लैस है वाहन

इट स्पेशलिस्ट वाहन (एलएसवी) में कई बेहतरीन फीचर्स भी हैं जो सैनिकों की जरूरत के समय मदद कर सकते है. बाहर से ये गाड़ी बेहद मजबूत है. ये दुश्मन की गोलियों को भी बेअसर करने में पूरी तरह से सक्षम हैं. 

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: भारी बारिश के चलते लखनऊ में स्कूल बंद, CM योगी ने आधिकारियों को दिए निर्देश