menu-icon
India Daily
share--v1

UP Weather Update: भारी बारिश के चलते लखनऊ में स्कूल बंद, CM योगी ने आधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब हन गई है. गोमती बैराज का वॉटर लेवल 105 मीटर तक पहुंच गया है. सीएम योगी ने आधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

auth-image
Amit Mishra
UP Weather Update: भारी बारिश के चलते लखनऊ में स्कूल बंद, CM योगी ने आधिकारियों को दिए निर्देश

Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलग-अलग जिलों में बारिश (Rain) का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी झमाझम बारिश हुई है. हालात ये हैं कि गोमती बैराज का वॉटर लेवल 105 मीटर तक पहुंच गया है. गोमती बैराज (Gomti Barrage) का वाटर लेवल बढ़ने के बाद जिलाधिकारी ने जायजा लिया है.

खुले गोमती बैराज के दो गेट

जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार ने बताया, "शहर से आने वाले पानी को जल्द निकालने के लिए हम गोमती बैराज के दो गेट खुलवा रहे हैं. निचले इलाकों में जलभराव हुआ है जिसे हम पंप के माध्यम से निकाल रहे हैं...बारिश को देखते हुए हमने विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं."

 

बिगड़ा मौसम, स्कूल हुए बंद

लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अपने आदेश में कहा कि मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. खराब मौसम को देखते हुए लखनऊ शहर और ग्रामीणों क्षेत्रों के 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. डीएम के आदेश की प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा पदाधिकारी को भी भेजी गई है.

lucknow rain school closed
 

सीएम योगी ने दिए निर्देश

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश को देखते हुए संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें. आपदा से प्रभावित लोगों को राहत राशि का अविलंब वितरण करें. सीएम ने कहा कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं. नदियों के जल स्तर की निगरानी की जाए. फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जिससे प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके.

लखनऊ, वाराणसी में बारिश

यहां ये भी बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक आज (11 सितंबर 2023) लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वाराणसी में बारिश की संभावना जताई गई है. इधर नोएडा में भी रात तक बारिश के आसार हैं. आज नोएडा का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर BJP चलाएगी आयुष्मान भव अभियान, जानें क्या होगा खास