अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा और विवादों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने इस बार लेफ्ट पर निशाना साधा है. बिहार में बेगूसराय सीट पर लेफ्ट के कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे गिरिराज सिंह ने कहा है कि कम्युनिस्टों की अपनी कोई ताकत नहीं है, वे सिर्फ मुसलमानों के दम पर उछलते हैं. उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस को भी जमकर घेरा. बिहार की बेगूसराय सीट पर लेफ्ट, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन के चलते सीपीआई के अवधेश कुमार राय चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार गिरिराज के मुकाबला लेफ्ट के उम्मीदवार कन्हैया कुमार से था और बीजेपी ने यहां से बाजी मारी है.
इस बार पहले से मजूबत दिख रहे INDIA गठबंधन के बारे में गिरिराज सिंह ने कहा, 'हम तो 200 प्रतिशत उत्साहित हैं, अब कम्युनिस्ट का यहां दफन होना है. कम्युनिस्ट यहां मुसलमानों के दम पर उछल रहा है, उसके पास अपनी कोई ताकत नहीं है. देश में क्या बात है जो लोग आज चिल्ला रहे हैं. लालू जी के चिल्लाहट में एक ही दम है, वो है मुस्लिम समीकरण.'
#WATCH | Bihar: Union Minister Giriraj Singh says, "...Communists don't have their own power only the Muslims are their power...Will the country run under the signals from Pakistan? The population of the Hindus have dropped & it is concerning. Democracy in the country will be… pic.twitter.com/nptzlr6OfV
— ANI (@ANI) May 11, 2024Also Read
गिरिराज ने आगे कहा, 'क्या देश इसी पर चलेगा? क्या देश पाकिस्तान के गाइडेंस पर चलेगा? जो कहा था कि हिंदुओं की जनसंख्या गिर रही है यह बहुत चिंताजनक बात है. भारत में लोकतंत्र तभी तक है जब तक सनातनियों का बहुमत है. जिस दिन सनातनियों की संख्या कम हो जाएगी, उस दिन यहां लोकतंत्र भी खत्म हो जाएगा. अब तो मुसलमानों को अल्पसंख्यक कहना बंद कर देना चाहिए और केंद्र को भी चाहिए कि वह इसका दर्जा समाप्त कर दे.'
गिरिराज ने मुस्लिम जनसंख्या के मुद्दे पर कहा, '14-15 पर्सेंट मुस्लिम कानूनन हैं. मेरी नजर में 20 पर्सेंट से ऊपर हैं. जहां हैं वहां आतंक है, जिस जिले में हैं वहां आतंक है. इनका आतंक आने वाले दिनों में मुस्लिम राष्ट्र बनाने का जरिया बनेगा.' बता दें कि बीजेपी के फायरब्रैंड नेताओं में से एक गिरिराज सिंह अक्सर मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान देते रहते हैं.