White Tongue Causes: जीभ का सफेद होना बहुत गंभीर बात है. दरअसल सफेद जीभ का होना कई शारीरिक बीमारियों का संकेत होता है. अक्सर जीभ पूरी तरह से सफेद हो जाती है या फिर कभी-कभी जीभ पर सफेद धब्बे भी दिखाई देने लगते हैं. बेशक, सफेद जीभ जरूरी नहीं कि किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो. लेकिन फिर भी इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
जीभ का सफेद होने के कुछ आम कारण जैसे की गला सूखना, मुंह से सांस लेना, पानी की कमी बहुत, ज्यादा नरम भोजन खाना, बुखार, धूम्रपान, शराब पीना शामिल हैं. इसके अलावा कुछ गंभीर बीमारी होने के वजह से भी आपकी जीभ सफेद हो सकती है. ऐसे में डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
इस स्थिति में मुंह के अंदर मसूड़ों पर सफेद धब्बे हो जाते हैं. ल्यूकोप्लेकिया आमतौर पर धूम्रपान करने वालों और तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों में देखा जाता है. इसके अलावा, मुंह के कैंसर के कारण ल्यूकोप्लाकिया का सामना करना पड़ सकता है.
इस बीमारी के दौरान आपके मुंह के अंदर और जीभ पर सफेद धब्बे पड़ जाते हैं. इसके अलावा मसूड़ों और मुंह में अक्सर अल्सर हो जाते हैं.
यह बीमारी उन रोगियों को होती जो डायबिटीज के शिकार होते हैं. इसके अलावा जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है उन्हें भी यह समस्या होती है. ओरल थ्रश विटामिन बी और आयरन की कमी के कारण हो सकता है।
इस बीमारी के दौरान आपकी जीभ और शरीर पर सफेद दाने आने लगते हैं. इसके साथ मुंह के अंदर छाले की समस्या भी होने लगती है.
शरीर में आयरन की कमी होने के वजह से भी आपकी जीभ सफेद हो सकती है. इसके अलावा विटामिन बी-12 की कमी होने के कारण भी आपकी जीभ सफेद हो सकती है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!