menu-icon
India Daily

रूसी तेल पर ट्रंप के दावे को लेकर राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- 'बार-बार भेजते हैं बधाई संदेश...'

India-US Russian Oil Import: राहुल गांधी ने रूसी तेल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. इनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार डोनाल्ड ट्रंप को प्रशंसा संदेश भेजते रहते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
India-US Russian Oil Import
Courtesy: X (Twitter)

India-US Russian Oil Import: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा. इस दावे पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार की गई अनदेखी के बाद भी अपने अमेरिकी समकक्ष को प्रशंसा संदेश भेजते रहते हैं.

राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी ट्रंप से डरते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अभी तक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके दावों का खंडन नहीं किया.

राहुल गांधी ने किया एक्स पर पोस्ट:

कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं. ट्रंप को यह फैसला लेने और घोषणा करने देते हैं कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा. बार-बार की अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं. वित्त मंत्री का अमेरिका दौरा रद्द कर दिया. शर्म अल-शेख में शामिल नहीं हुए. ऑपरेशन सिंदूर पर उनका विरोध नहीं करते."

ट्रंप ने भारत को लेकर किया था दावा:

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे वादा किया था कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा. ट्रंप ने मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया. साथ ही कहा, "मैं भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने से खुश नहीं था, लेकिन उन्होंने आज मुझे बताया कि वे अब ऐसा नहीं करेंगे. यह एक बड़ा कदम है. अब हम चीन को भी ऐसा करने के लिए मजबूर करने की कोशिश करेंगे." पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक