menu-icon
India Daily

Trump on India-Pakistan Conflict: ट्रंप ने किया बड़ा ब्लंडर, भारत-पाकिस्तान वॉर में ईरान का लिया नाम, वीडियो में देखें कैसे कर बैठे गलती?

Trump on India-Pakistan Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोकने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल किया था, हालांकि अपने बयान में उन्होंने भारत को ईरान से भ्रमित कर दिया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Trump on India-Pakistan Conflict
Courtesy: Pinterest

Trump on India-Pakistan Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और ईरान को लेकर भ्रमित होते दिखे, जब उन्होंने दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोकने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बार-बार दावा किया है कि उन्होंने टैरिफ का इस्तेमाल करके युद्ध रोके हैं, यहां तक कि उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी व्यापार नीतियों ने उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान आठ युद्धों में से पांच या छह को समाप्त करने में मदद की.

यह पूछे जाने पर कि क्या संयुक्त राज्य अमेरिका चीन के साथ एक लम्बे व्यापार युद्ध में प्रवेश कर रहा है , ट्रम्प ने अपनी व्यापार नीति का लंबा बचाव किया. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे यहां 100 प्रतिशत टैरिफ लागू है. अगर टैरिफ नहीं होता, तो हमारी छवि कुछ भी नहीं होती. हमारे पास बचाव का कोई जरिया नहीं होता. उन्होंने हम पर टैरिफ लगाया है, लेकिन हमारे यहां कभी कोई ऐसा व्यक्ति नहीं बैठा जिसने ऐसा करने की जरूरत महसूस की हो.'

'शांति बनाए रखने के लिए टैरिफ जरुरी'

अपने जवाब में, ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ दुनिया भर में शांति बनाए रखने और यहां तक कि युद्धों को समाप्त करने के लिए जिम्मेदार हैं. हालांकि, इस प्रक्रिया में, उन्होंने भारत को ईरान के साथ भ्रमित करते हुए कहा कि वह 'ईरान के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, और पाकिस्तान से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया.

'दोनों पक्षों को चेतावनी दी थी'

ट्रंप ने कहा, 'उदाहरण के लिए, अगर आप पाकिस्तान और ईरान को देखें, तो मैंने उनसे कहा कि मैं ईरान के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा हूं, और पाकिस्तान भी उसमें शामिल होगा. टैरिफ़ की वजह से, वे सभी अलग-अलग तरीके से बातचीत करना चाहते थे. फिर मैंने सुना कि वे एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, और मैंने कहा, 'क्या आप लोग युद्ध करने वाले हैं? हम दो परमाणु शक्तियों के बारे में सोच रहे हैं.'

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों पक्षों को चेतावनी दी थी कि अगर वे युद्ध करते हैं, तो वे 200 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे और उन पर अमेरिका के साथ व्यापार करने पर प्रतिबंध लगा देंगे. उन्होंने आगे कहा, '24 घंटे के अंदर ही युद्ध समाप्त हो गया. यह एक परमाणु युद्ध होता.'

'शहबाज शरीफ ने युद्ध रोकने के लिए किया धन्यवादट 

ट्रम्प ने एक बार फिर दोहराया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध को रोकने के लिए उनकी प्रशंसा की थी. ट्रंप ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक दिन उठकर बहुत खूबसूरती से कहा, 'आपने लाखों लोगों की जान बचाई.' उन्होंने यह बात अपने कार्यालय में बैठे लोगों के एक समूह से कही. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ने लाखों लोगों की जान बचाई है.

ट्रंप ने आगे कहा कि शरीफ की टिप्पणी भारत के साथ एक संभावित गतिरोध की ओर इशारा कर रही थी. ट्रंप ने दावा किया, 'वह इस बात का ज़िक्र कर रहे थे कि भारत के साथ परमाणु युद्ध हो सकता था. यह बहुत करीब आ रहा था. सात विमान मार गिराए गए.'