menu-icon
India Daily

Trump on India-Russia Relations: 'भारत रूस से नहीं खरीदेगा तेल...पीएम मोदी ने दिया आश्वासन', ट्रंप का चौंकाने वाला दावा

Trump on India-Russia Relations: वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने ईमेल से भेजे गए इस प्रश्न का तत्काल उत्तर नहीं दिया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प से ऐसी कोई प्रतिबद्धता जताई है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Trump on India-Russia Relations: 'भारत रूस से नहीं खरीदेगा तेल...पीएम मोदी ने दिया आश्वासन', ट्रंप का चौंकाने वाला दावा
Courtesy: Pinterest

Trump on India-Russia Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा. ट्रम्प ने इस कदम को मास्को को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने के प्रयासों में एक बड़ा कदम बताया. ट्रम्प के इस बयान ने वैश्विक ऊर्जा कूटनीति में हलचल मचा दी है.

अगर भारत वाकई में रूस से तेल आयात बंद करता है, तो यह न केवल मास्को की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका होगा, बल्कि यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका की रणनीति को भी मजबूती देगा. हालांकि ट्रंप यहीं नहीं रुके उन्होनें चीन को भी नहीं छोड़ा और लगे हाथ उसके लिए भी बड़ा दावा कर दिया. 

ट्रम्प का बड़ा दावा

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'इसलिए मैं इस बात से खुश नहीं था कि भारत तेल खरीद रहा है, और उन्होंने आज मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे.' 'यह एक बड़ा कदम है. अब हम चीन से भी यही काम करवाने जा रहे हैं.'

भारतीय दूतावास से कोई खबर नहीं

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने ईमेल से भेजे गए इस प्रश्न का तत्काल उत्तर नहीं दिया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प से ऐसी कोई प्रतिबद्धता जताई है. रूसी तेल खरीदना बंद करने का भारत का वादा वैश्विक ऊर्जा कूटनीति में एक संभावित मोड़ साबित होगा, क्योंकि यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच वाशिंगटन, मास्को के तेल राजस्व को रोकने के प्रयासों को तेज कर रहा है.

बदलाव का संकेत

यह मॉस्को के एक प्रमुख ऊर्जा ग्राहक द्वारा एक बड़े बदलाव का संकेत भी होगा और रूसी कच्चे तेल का आयात करने वाले अन्य देशों के लिए भी समीकरण बदल सकता है. यह ऐसे समय में हो रहा है जब ट्रंप केवल बहुपक्षीय प्रतिबंधों पर निर्भर रहने के बजाय, आर्थिक अलगाव को लागू करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों का लाभ उठाना चाहते हैं.