menu-icon
India Daily

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक्स पर 8 हजार अकाउंट सस्पेंड, कई अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल ब्लॉक

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक्स पर 8 हजार अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक फर्जी खबर फैलाने के कारण इन अकाउंटों को संस्पेंड किया गया है. इनमें कई इंटरनेशनल न्यूज चैनल भी शामिल है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Operation Sindoor
Courtesy: Social Media

Operation Sindoor:  भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक्स पर 8 हजार अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक फर्जी खबर फैलाने के कारण इन अकाउंटों को संस्पेंड किया गया है. इनमें कई इंटरनेशनल न्यूज चैनल भी शामिल है.

पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच फर्जी खबर की वजह से 8 हजार से ज्यादा एक्स खातों को ब्लॉक करने की मांग की गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक जो कंपनी भी सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाएगा उन्हें उन कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों पर भारी जुर्माना और कारावास सहित संभावित दंड का प्रावधान रखे गए हैं.

भारत में निर्दिष्ट खातों पर रोक लगाने की तैयारी

भारत सरकार की ओर से एक्स तो भेजे गए संदेश में अंतर्राष्ट्रीय समाचार संगठनों और प्रमुख X उपयोगकर्ताओं के खातों तक भारत में पहुंच को ब्लॉक करने की मांग शामिल है. भारत सरकार द्वारा अभी यह निर्दिष्ट नहीं किया है कि किसी खाते से कौन सी पोस्ट भारत के स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करती है.

भारत द्वारा निर्दिष्ट खातों पर रोक 

एक्स की ओर से कहा गया कि आदेशों का पालन करने के लिए हम केवल भारत में निर्दिष्ट खातों को रोकेंगे. जिसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. यह एक आसान निर्णय नहीं है, हालांकि भारत में प्लेटफ़ॉर्म को सुलभ रखना भारतीयों की जानकारी तक पहुंचने की क्षमता के लिए महत्वपूर्ण है.