menu-icon
India Daily

भारत-म्यांमार सीमा पर सेना पर मुठभेड़ में 10 उग्रवादी किए ढेर, AK-47 राइफल जैसे कई हथियार बरामद

शुक्रवार को भारत-म्यांमार सीमा पर सेना ने बताया कि एक मुठभेड़ के बाद 10 उग्रवादियों (Militants) को मार गिराया और घटनास्थल से सात AK-47 राइफल, एक RPG लॉन्चर, एक M4 राइफल और चार सिंगल-बैरल ब्रीच-लोडिंग राइफल सहित भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
India Myanmar border
Courtesy: Pinterest

भारत-म्यांमार सीमा के मणिपुर के चंदेल क्षेत्र में सेना ने एक बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को सेना ने बताया कि एक मुठभेड़ के बाद 10 उग्रवादियों (Militants) को मार गिराया और घटनास्थल से सात AK-47 राइफल, एक RPG लॉन्चर, एक M4 राइफल और चार सिंगल-बैरल ब्रीच-लोडिंग राइफल सहित भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की है.

सेना ने कहा कि मारे गए उग्रवादियों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक आकलन के अनुसार, ये उग्रवादी सीमा पार से इन गतिविधियों में शामिल थे.

कब हुई यह मुठभेड़?

यह मुठभेड़ बुधवार को असम राइफल्स की एक पेट्रोलिंग टीम पर चंदेल के न्यू सेंटल गांव के पास हमला होने के बाद हुई थी. न्यू सेंटल गांव मणिपुर की राजधानी इम्फाल से करीब 150 किलोमीटर दक्षिण में स्थित एक दूरदराज आदिवासी गांव है. मणिपुर की म्यांमार के साथ लगभग 398 किलोमीटर की सीमा है और यहां अक्सर उग्रवादी गतिविधियों की खबरें आती रहती हैं, खासकर कठिन इलाके के कारण.

सेना के बयान में क्या कहा है?

सेना के बयान में कहा गया, '10 उग्रवादी camaouflage वर्दी पहने हुए थे. सैनिकों ने असाधारण शांति और युद्ध की तत्परता का परिचय देते हुए एक सटीक, मापी हुई और संतुलित तरीके से प्रतिक्रिया दी.' इसमें यह भी कहा गया कि भारत-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है. 

यह ऑपरेशन कब हुआ शुरू?

बयान में जोड़ा गया,'सुरक्षा बल मजबूती से स्थिति बनाए हुए हैं और वे क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए नागरिक प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं'. गुरुवार को सेना ने बताया कि यह ऑपरेशन विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया था, जिसमें सशस्त्र उग्रवादियों के मूवमेंट का पता चला था.