menu-icon
India Daily

KCET रिजल्ट 2025 आज जारी होने के आसार, टॉपर्स लिस्ट से लेकर स्कोरकार्ड तक, पूरी डिटेल चेक कर पाएंगे कहां?

कर्नाटक CET 2025 का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. रिजल्ट आने के बाद आप कहां से चेक कर पाएंगे इसके बारे में हम आपको पूरी डिटेल बता रहे हैं यहां. KCET रिजल्ट स्कोरकार्ड 2025 के साथ, अधिकारी KCET 2025 फाइनल आंसर की पीडीएफ भी प्रकाशित करेंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि फाइनल आंसर की को चुनौती नहीं दी जा सकती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
KCET Result 2025
Courtesy: Pinterest

KCET Result 2025: ये कहना गलत नहीं होगा कि आज कल रिजल्ट का मौसम चल रहा है. इन दिनों कई राज्यों के रिजल्ट जारी हो रहे हैं. अब इस बीच कर्नाटक CET 2025 के भी रिजल्ट की चर्चा तेज हो गई है.  कर्नाटक CET 2025 का रिजल्ट आज शनिवार 17 मई को घोषित कर सकता है. रिजल्ट आने का बाद छात्रों के लिए KEA CET रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए लिंक अपडेट कर दिया जाएगा. ऐसे उम्मीदवार KEA KCET परीक्षा 2025 में शामिल हुए हैं, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. छात्रों को  KCET रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए लिंक पर जाना होगा. 

KCET रिजल्ट स्कोरकार्ड 2025 के साथ, अधिकारी KCET 2025 फाइनल आंसर की पीडीएफ भी प्रकाशित करेंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि फाइनल आंसर की को चुनौती नहीं दी जा सकती है.

KCET Result 2025 : KEA KCET परिणाम देखने के लिए सीधा लिंक यहां

केसीईटी 2025 परिणाम निम्नलिखित वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे;

  • cetonline.karnataka.gov.in
  • karresults.nic.in 
  • kea.kar.nic.in

KCET परिणाम 2025 देखने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें 

केसीईटी परिणाम 2025 की जांच करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया इस प्रकार है -

  1. सबसे पहले आपको केसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगाी.
  2. अगले चरण में होमपेज पर मौजूद रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. तीसरे चरण में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगाी. उनमें  क्रेडेंशियल - पंजीकरण संख्या और पासवर्ड मांगा जाएगा उसे भर दें. 
  4. सारी जानकारी भरने के बाज आपके सामने KCET परिणाम स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर दिख जाएगा. 
  5. सभी डिटेल को अच्छे से चेक कर लें. उसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

KEA KCET परिणाम 2025 में उम्मीदवारों की योग्यता स्थिति, कुल अंक और विषयवार अंक शामिल हैं. परिणाम घोषित होने के बाद, अधिकारी इसे चुनौती देने के लिए एक सुविधा सक्रिय करेंगे. ऐसे उम्मीदवारों के लिए, परिणाम अलग से घोषित किया जाएगा.