menu-icon
India Daily

भारत की GDP का 10 फीसदी सिर्फ अंबानी परिवार के पास, जानें दूसरे, तीसरे नंबर पर कौन?

Ambani Family Wealth: भारत की घरेलू सकल उत्पाद यानी जीडीपी का 10 फीसदी सिर्फ मुकेश अंबानी परिवार के पास है. बार्कलेज-हुरुन इंडिया रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट में मुकेश अंबानी परिवार को वेल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में टॉप पर रखा गया है. लिस्ट में शामिल बिजनेस फैमिली की रैंकिग मार्च 2024 तक के मूल्यांकन पर आधारित है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ambani family
Courtesy: social media

Ambani Family Wealth: अंबानी परिवार बार्कलेज-हुरुन इंडिया रिपोर्ट की मोस्ट वेल्यूएबल फैमिली बिजनेसेज की लिस्ट में टॉप पर रखा गया है. परिवार का मूल्यांकन 25.75 ट्रिलियन रुपये है, जो भारत यानी देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर है. रैंकिंग 20 मार्च, 2024 तक कंपनी के मूल्यांकन पर बेस्ड है. इसमें प्राइवेट इन्वेस्टमेंट्स और लिक्विड एसेट्स को शामिल नहीं किया गया है.

अंबानी के बाद बजाज परिवार दूसरे स्थान पर है, जिसका मूल्यांकन 7.13 ट्रिलियन रुपये है. बजाज परिवार का नेतृत्व नीरज बजाज करते हैं. बिड़ला परिवार 5.39 ट्रिलियन रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, टॉप तीन पारिवारिक व्यवसायों का कुल मूल्य 460 बिलियन डॉलर है, जो सिंगापुर के GDP के बराबर है.

लिस्ट में जिंदल परिवार चौथे नंबर पर काबिज

लिस्ट में सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला परिवार चौथे स्थान पर है, जिसकी कीमत 4.71 ट्रिलियन रुपये है. नादर परिवार पांचवें स्थान पर है, जिसकी कीमत 4.30 ट्रिलियन रुपये है. नादर परिवार की रोशनी नादर मल्होत्रा ​​टॉप 10 पारिवारिक व्यवसायों की सूची में एकमात्र महिला हैं.

फर्स्ट जेनरेशन के परिवारों के बारे में क्या?

अडानी परिवार 15.44 ट्रिलियन रुपये के मूल्यांकन के साथ मोस्ट वेल्यूएबल फर्स्ट जेनरेशन के पारिवारिक व्यवसाय के रूप में उभरा है, जबकि दूसरे स्थान पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक पूनावाला परिवार है, जिसका मूल्यांकन 2.37 ट्रिलियन रुपये है. लिस्ट में तीसरे स्थान पर डिवी परिवार है जिसका मूल्यांकन 91,200 करोड़ रुपये है.

हुरुन इंडिया के संस्थापक और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि औद्योगिक उत्पाद क्षेत्र में 28 कंपनियों का मूल्य 458,700 करोड़ रुपये है और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 23 कंपनियों और फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र में 22 कंपनियों का मूल्य 1,876,200 करोड़ और 7,88,500 करोड़ रुपये है. ये कारोबार भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता और आर्थिक लचीलापन बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं. इन पारिवारिक व्यवसायों का महत्वपूर्ण उद्योग विविधीकरण भारत में दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता और विकास को बनाए रखने और आगे बढ़ाने में उनकी आवश्यक भूमिका को दर्शाता है.

बार्कलेज प्राइवेट बैंक, एशिया प्रशांत के प्रमुख नितिन सिंह ने कहा कि भारत एक जटिल देश है. ये विभिन्न राज्यों और विभिन्न चीजों से बना है. ये उन लोगों को पुरस्कृत करता है जो इस जटिल वातावरण में काम करना जानते हैं और मुझे लगता है कि यही वो है जो कई पीढ़ियों के व्यवसाय पिछले कुछ वर्षों में करने में सक्षम रहे हैं; वे इस जटिल वातावरण में काम करने में सफल रहे हैं.