India Daily Live MP Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान 17 नवंबर को हुआ. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. उससे पहले एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर का अनुमान है. 8 एग्जिट पोल में से 4 भाजपा की सत्ता में वापसी करवा रहे हैं, जबकि 3 पोल कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं,
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस बार 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि साल 2018 के मतदान में ये आंकड़ा 75.05 प्रतिशत था. मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटों में से बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 है. मतदान से पहले कुछ ओपिनियन पोल का कहना था कि यहां पिछली बार की तरह इस बार भी कोई दल बहुमत नहीं पाएगा. ऐसे में छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. हालांकि अब लोगों की नजर एक्जिट पोल पर है. इसमें तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी.
INDIA DAILY लाइव का ओपिनियन पोल
हमने चुनाव से पहले ओपिनियन पोल दिखाया था. मध्य प्रदेश INDIA DAILY लाइव के ओपिनियन पोल में जो आंकड़े निकलकर सामने आए थे उसके मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती सामने आई. मध्य प्रदेश में बीजेपी के खाते में 100 से 115 सीटें जाती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं कांग्रेस को 91 से 108 के बीच सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 4 सीटें जाती हुई नजर आ रही हैं.
एग्जिट पोल 2023
मध्य प्रदेश (230)
स्रोत बीजेपी कांग्रेस बीएसपी+ अन्य
एबीपी न्यूज-सी वोटर 88-112 113-137 0 2-8
दैनिक भास्कर 95-115 105-120 0 0-15
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया 140-162 68-90 0-2 0-1
इंडिया टीवी- सीएनएक्स 140-159 70-89 0 0-2
जन की बात 100-123 102-125 0 5
समाचार 24-आज का चाणक्य 139-163 62-86 0 1-9
टाइम्स नाउ-ईटीजी 105-117 109-125 0 1-5
टीवी 9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रैट 106-116 111-121 0 0-6
Madhya Pradesh Exit Poll result live updates
-टुडेज चाणक्या के सर्वे में MP में भाजपा को बंपर बहुमत का अनुमान. मध्य प्रदेश में भाजपा को अब तक का सबसे बड़ा बहुमत मिलने का अनुमान टुडेज चाणक्या जाहिर किया है. सर्वे के मुताबिक भाजपा को यहां 151 के करीब सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को मात्र 74 सीटें मिल सकती है.
-न्यूज 18 के एग्जिट पोल्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में है. सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में 116 सीटें भाजपा जीत सकती है. इसके अलावा 111 पर कांग्रेस को जीत का अनुमान है.
-चुनाव बाद PolStrat के एग्जिट पोल सर्वे में मध्य प्रदेश की तस्वीर साफ हो गई है. कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस को 111 से लेकर 121 सीटें मिलने का दावा किया गया है.
मध्य प्रदेश (सीटें 230)
वोटिंग परसेंटेज
2023 में 77.15 प्रतिशत
2018 में 75.05 प्रतिशत
पांच बड़े मुद्दे
1- कॉमन मुद्दे
मध्य प्रदेश में 27 फीसदी जनता ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा मानती है. 21 फीसदी जनता ने विकास, 19 फीसदी ने महंगा, 15 फीसदी ने हिंदुत्व, 3 फीसदी ने राष्ट्रवाद, 7 फीसदी ने भ्रष्टाचार और 5 फीसदी जनता ने लॉ एंड ऑर्डर को चुनावी मुद्दा बताया.
2- लीडरशीप
मध्य प्रदेश में बीजेपी पीएम मोदी की लोकप्रियता को सीटों के रूप में कैश कराने की कवायद में जुटी.
3- राष्ट्रवाद और एंटी नेशनल
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की एक रैली में कांग्रेस को जंग लोहा बताते हुए कहा था कि ये न तो खुद बदलना चाहती है और ना ही देश को बदलने देना चाहती है.
पीएम ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सनातन को खत्म करना चाहते हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये कहकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की थी कि भारत सनातन धर्म का देश है.
4- गरीबी और बेरोजगारी
मध्य प्रदेश में कांग्रेस बेरोजगारी को मुद्दा बनाया. रोजगार के वादे को लेकर भाजपा सरकार को घेरा. वहीं, बीजेपी मध्य प्रदेश के लोगों को गरीब बनाए रखने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर काउंटर अटैक करती रही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजनीतिक स्वार्थ के लिए लोगों को गरीब बनाए रखने का आरोप लगाया था.
5- महिला आरक्षण
महिला आरक्षण बिल संसद से पारित होने के बाद अब कानून का रूप ले चुका है. बीजेपी इसे चुनावी राज्यों में बड़ी उपलब्धि के रूप में लेकर गई. वहीं, विपक्ष भी इसे तत्काल लागू करने की मांग करते हुए मोदी सरकार को घेरा.
पीएम मोदी ने राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक, चुनावी रैलियों में कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों को महिला आरक्षण का विरोधी बताते हुए घेरा और कहा कि इन्होंने मजबूरी में बिल का समर्थन किया. पीएम ने ये आशंका भी जताई कि कांग्रेस और दूसरे दल इसमें अड़ंगा लगाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाएंगे.