menu-icon
India Daily

Weather Forecast: दिल्ली में आंधी तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने दिया अलर्ट, घर से निकलते समय बरते सावधानी

मौसम विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान में कहा गया है कि सोमवार को दिल्ली में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Delhi likely to receive rain
Courtesy: Social Media

दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार (2 जून) को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की है. जिसमें कहा गया है कि अगले दो से तीन घंटों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है. हालांकि, इससे एक दिन पहले रविवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों में धूल भरी आंधी ने कहर बरपाया था.

आईएमडी के दोपहर 2 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो-तीन घंटों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, गरज के साथ तूफान और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जो 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. मंगलवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा, जिसमें हल्की बारिश, तूफान, बिजली और तेज हवाएं शामिल हैं.

दिल्ली में धूल भरी आंधी का प्रभाव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार शाम को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों, जैसे उत्तर प्रदेश के नोएडा, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में धूल भरी आंधी और बारिश ने दस्तक दी थी. इस मौसम ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों को प्रभावित किया, जहां 14 उड़ानें डायवर्ट हुईं और 350 उड़ानों में देरी हुई.

असम में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही

वहीं, भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य असम में लगातार बारिश ने बाढ़ और भूस्खलन को जन्म दिया है, जिससे 15 जिलों में 78,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इस दौरान अधिकारियों का कहना है कि , इस आपदा में कम से कम आठ लोगों की जान गई है. इसके साथ ही बारिश ने पूरे राज्य में भारी नुकसान पहुंचाया है.

नार्थ ईस्ट में बिगड़ते हालात पर केंद्र सरकार ने दिया सहयोग

बिगड़ती स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों और मणिपुर के राज्यपाल से संपर्क किया है. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर-पूर्व में भारी बारिश से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन और सहायता का आश्वासन दिया.