नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं की ओर से चुनावी हुंकार भरी जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार कैंपनेर जनता तक अपनी बात को पहुंचाते हुए अपना एजेंडा सामने रख रहे है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है.
अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए ''ये इंडी गठबंधन वाले और कांग्रेस वाले एमपी का कोई भला नहीं कर सकते. अभी कांग्रेस ने 5 गारंटी दी है. मैं कहना चाहता हूं कि जिनके पास अपनी गारंटी नहीं है वो क्या गारंटी देंगे? पीएम मोदी जी ने इन 9 सालों में जो कहा वह किया है. मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में यूपीए की 10 साल की सरकार के दौरान सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह सरकार ने एमपी को कितना पैसा दिया? 2004 से 2014 तक उन्होंने एमपी को 2 लाख करोड़ रुपये दिए और मोदी जी ने 9 साल में इसे बढ़ाकर 6 लाख 35 हजार करोड़ रुपये कर दिया. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लिए 5 लाख करोड़ रुपये दिए गए."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा "मैं एक व्यापारी हूं. मैं सारा हिसाब-किताब (मैं तो बनिया हूं पूरा हिसाब लेकर आया हूं) लेकर आया हूं. अगर बीजेपी एमपी में सरकार बनाती है तो राज्य के लिए केंद्र की विभिन्न योजनाओं में बढ़ोतरी की जाएगी. कांग्रेस गरीबों के कल्याण की बात करती है, लेकिन उन्होंने गरीबी खत्म नहीं की बल्कि गरीबों को ही खत्म कर दिया. मोदी जी ने 9 साल में गरीबों के लिए कई कदम उठाए हैं."
राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा "हमारी सरकार की तरफ से एमपी में 93 लाख किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये भेजे गए हैं. हमारी सरकार बनी तो यह रकम 6000 से बढ़ाकर 12000 रुपये कर देंगे. 65 लाख गरीबों के घरों में नल से पानी पहुंचाया जाता है.आयुष्मान भारत के तहत लगभग 3 करोड़ 70 लाख लोगों को 5 लाख रुपये तक का खर्च मुफ्त दिया जाता है. अगर हमारी सरकार बनी तो आने वाले दिनों में 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज 10 लाख रुपये हो जाएगा.''
अमित शाह ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जो अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी, उसे पीएम मोदी ने सिर्फ 9 साल में 5वें नंबर पर पहुंचा दिया गया है.पीएम मोदी जी दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों को यहां लाए और दिल्ली डिक्लेरेशन के साथ भारत की कूटनीति का झंडा दुनिया में फैलाया. मोदी जी ने सदन में 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. कांग्रेस ने राम मंदिर मुद्दे को लटकाने का काम किया."
यह भी पढ़ें: 'महादेव ऐप में कितना पैसा CM के हिस्से और कितना आलाकमान...', PM मोदी का बड़ा जुबानी हमला