menu-icon
India Daily

महिला को बांधकर प्रेशर कुकर से किया दनादन वार, चाकू-कैंची से गला रेता, नहाने के बाद चोर मोटा माल लेकर फरार

हैदराबाद से अपराध का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें दो आरोपियों ने एक महिला के घर में घूसकर लूटपाट की और कुकर से मार कर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं इन आरोपियों ने हत्या करने के बाद महिला के घर पर नहाया और खून से सने कपड़े वहीं छोड़ कर भाग गए.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Hyderabad Murder Case
Courtesy: Social Media

Hyderabad Murder Case: हैदराबाद से अपराध का एक अनोखा मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दो लुटरे एक महिला के घर में घूसे फिर प्रेशर कुकर से पीटा और उसके गले को चाकू और कैंची से रेत दिया. इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों ने महिला के साथ पहले लूटपाट की थी. 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला की हत्या के बाद उसके घर में आराम से नहाया और उसी के घर में खून से सने कपड़े को छोड़ दिया. इस घटना की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है, लोगों की चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई है. 

पुलिस ने दी मामले की जानकारी 

हैदराबाद के आईटी हब साइबराबाद स्थित स्वान लेक अपार्टमेंट में 50 वर्षीय रेणु अग्रवाल अपने पति और बेटे के साथ रहती थी. यह एक बंद पड़े समुदाय का घर है. महिला इस बिल्डिंग के 13वीं मंजिल पर रहती थीं. मृतका के पति अग्रवाल स्टील का कारोबार करते है. घटना के दिन सुबह लगभग 10 बजे अग्रवाल अपने 26 वर्षीय बेटे के साथ काम पर चले गए. जिसके बाद शाम 5 बजे अग्रवाल अपने पत्नी को कॉल कर रह रहे थे. कई बार फोन का जवाब नहीं मिलने पर वह काम से जल्दी फ्री होकर पहुंचे. घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद मिस्टर अग्रवाल ने एक प्लंबर को बालकनी से भेजा, जिसके बाद महिला को कमरे में मृत पाया गया. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद जांच शुरू कर दिया गया. 

घर से सोना और नकद लूटे

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने महिला के हाथ-पैर बांध दिए और प्रेशर कुकर से उन पर हमला किया. इसके बाद चाकू और कैंची से उनका गला रेत दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. हमलावरों ने घर में लूटपाट की और लगभग 40 ग्राम सोना और 1 लाख रुपये नकद लूट लिए. इसके बाद उन्होंने घर में नहाया, नए कपड़े पहने और खून से सने अपने कपड़े घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शुरूआती जांच के मुताबिक इन दो आरोपियों में एक महिला के घर में काम करने वाला व्यक्ति है वहीं दूसरा पड़ोस के घर में रहने वाला बताया जा रहा है. सीसीटीवी के मुताबिक दोनों घटना के आसपास के समय पर घर से निकलते दिखें. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.