menu-icon
India Daily

Hurun India Rich List 2023: अडाणी को पछाड़ अंबानी बने सबसे अमीर भारतीय, जानें तीसरे-चौथे नंबर पर कौन

मंगलवार को 360 वन वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2023 जारी की गई. लिस्ट में एक बार फिर मुकेश अंबानी गौतम अडाणी को पछाड़कर भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Hurun India Rich List 2023: अडाणी को पछाड़ अंबानी बने सबसे अमीर भारतीय, जानें तीसरे-चौथे नंबर पर कौन

Hurun India Rich List 2023: मंगलवार को ‘360 वन वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2023’ जारी की गई. लिस्ट में एक बार फिर मुकेश अंबानी गौतम अडाणी को पछाड़कर भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में 2% यानी 808,700 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.

अडाणी की संपत्ति में आई भारी गिरावट

गौतम अडाणी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 474,800 करोड़ आंकी गई है. उनकी संपत्ति में 57% की गिरावट दर्ज हुई है.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पुणे के 82 वर्षीय व्यापारी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमोटर साइरस एस पूनावाला और उनका परिवार है. इनकी संपत्ति 278,500 करोड़ आंकी गई है. पिछले साल के मुकाबले इनकी संपत्ति में  36% का इजाफा हुआ है.

लिस्ट में चौथे नंबर पर शिव नादर (228,99 करोड़) और पांचवे नंबर पर गोपीचंद हिंदूजा (1,76,500 करोड़) हैं.

वहीं सन फार्मास्यूटिकल इंटस्ट्रीज के चेयरमैन दिलीप सांघवी 1,64,300 करोड़ की संपत्ति के साथ छठे नंबर पर हैं.

दुनिया का सबसे अमीर शख्स कौन

फोर्ब्स ने हाल ही में सालाना अरबपतियों की लिस्ट जारी की थी. लिस्ट के अनुसार, लुई वितॉ मोएट हेनेसी यानी LVMH कंपनी के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट 17.53 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ दुनिया के नंबर-1 अरबपति हैं. वहीं टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क और अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस क्रमश 14.96 लाख करोड़ और 9.47 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: तेलंगाना के चुनावी रण में अमित शाह ने KCR और कांग्रेस पर किया वार, बोले- 'चुनाव आने पर नए कपड़े... KCR का लक्ष्य....'