नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मद्देनजर केजरावाल सरकार ने दिवाली से पहले ऑड-इवन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले को लेकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने तंज कसते हुए विवादित बयान दे डाला है. रमेश बिधूड़ी ने कहा "दिवाली पर हिन्दू समाज एक-दूसरे से मिलने जा सकें, इसलिए केजरीवाल सरकार ने दिवाली के आसपास ऑड-इवन लगा दिया है."
अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा "केजरीवाल तो शहरी नक्सली हैं. उन्होंने किसानों के नाम पर खालिस्तानियों का समर्थन किया है. CM केजरीवाल भारत को बर्बाद करने के लिए विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं."
दिल्ली में जारी प्रदूषण के कहर की बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला लिया गया है. प्रदूषण के चलते ये फैसला लिया गया है. सरकार के फैसले के मुताबिक, दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा, साथ ही किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार विधानसभा के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेामल