Himachal Toll Plaza Beas River Floods: हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पूरी तरह से ठप हो चुका है. जिसकी वजह से गांव वालों के साथ-साथ सैलानियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुल्लू के एक मेन टोल प्लाजा पर ब्यासा नदी उफनात नजर आ रहा है.
मानसूनी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है, जिसकी वजह से कई सड़कें पानी के साथ बह गई और वहां पानी जम गया है. कुल्लू और मनाली में ब्यास नदी की तेज धाराओं की वजह से सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.
हिमाचल का हाल एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा पूरी तरह से पानी के अंदर डूब चुका है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अभियंता की ओर से बताया गया कि ब्यास नदी की तेज लहरों की वजह से कई हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक राजमार्ग का लगभग 200 मीटर से ज्यादा का हिस्सा पानी में बह गया है. सड़कें ही नहीं बल्कि आस-पास के ढाबे, रेस्टोरेंट और दुकानों में भी बाढ़ का पानी भर चुका है. टूरिस्ट जहां के तहां फस गए हैं. स्थानिय निवासियों का कहना है कि इस बार मानसून का विनाशकारी रूप देखने को मिला.
Dear @nitin_gadkari. Please see Beas River is going through the Raison Toll Plaza near Manali in Himachal Pradesh without paying any use fee. This is unacceptable. Please intiate action against Beas River under Section 152 of BNS for sedation. pic.twitter.com/4ptUY62W03
— Vivek Mukherji (@Bagheera_70) August 27, 2025
बारिश के कारण ग्रामीणों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अचानक बादल फटने के कारण कई गांवों में बाढ़ आ गया. जिसमें इंसानों के साथ-साथ मवेशियों पर भी जान का खतरा बन गया. काम-धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है और लोगों को अपनी आम जरूरतों के लिए भी दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 जून से लेकर अभी तक बादल फटने, बाढ़ आने और भूस्खलन की वजह से 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.