नवी मुंबई में शनिवार को दहीहांडी के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घणसोली में आयोजित अंतिम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जैसे ही वे मंच से नीचे उतरने लगे, अचानक वहां मौजूद भारी भीड़ के कारण मंच पर दबाव बढ़ गया. क्षमता से अधिक कार्यकर्ताओं के चढ़ जाने से मंच अचानक टूट गया और नीचे धंस गया.
हादसे के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि उपमुख्यमंत्री शिंदे सुरक्षित रहे और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हालात संभाल लिए और शिंदे को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. यह घटना कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था की गंभीर कमी को उजागर करती है. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.
महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी उत्सव के दौरान एक दुखद घटना में 14 वर्षीय 'गोविंदा' की मौत हो गई, जिसके बाद शहर में इस उत्सव के दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. बता दें कि, यह घटना 16 अगस्त 2025 को हुई, जब भारी बारिश के बीच उत्सव का आयोजन किया जा रहा था.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दही हांडी उत्सव, जो भगवान कृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस बार त्रासदी का शिकार हो गया. एक 14 वर्षीय गोविंदा, जो मानव पिरामिड बनाकर दही हांडी तोड़ने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया.जबकि महानगर में मानव पिरामिड बनाने में भाग ले रहे 30 अन्य लोग घायल हो गए.
मानखुर्द में 32 वर्षीय 'गोविंदा' की मौत
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि जगमोहन शिवकिरण चौधरी महाराष्ट्र नगर स्थित अपने घर की पहली मंजिल की खिड़की की ग्रिल से रस्सी के सहारे 'दही हांडी' बांध रहे थे, तभी वह गिर गए. उन्हें शताब्दी गोवंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. दही से भरा मिट्टी का बर्तन, जिसे गोविंदाओं के समूह मानव पिरामिड बनाकर तोड़ने की कोशिश करते हैं.