Astronaut Shubhanshu Shukla: भारत के गौरवशाली अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की 18 दिन की सफल यात्रा पूरी कर वतन लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किसी राष्ट्रीय हीरो की तरह किया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन स्वयं उनकी अगवानी के लिए वाहां मौजूद रहे. शुभांशु के साथ उनकी पत्नी कामना शुक्ला और बेटा भी लौटे.
दिल्ली एयरपोर्ट पर शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग जुटे. जैसे ही वे बाहर आए, ढोल-नगाड़ों की गूंज और 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया. इस मौके पर माहौल बेहद भावुक और गर्व से भरा हुआ था.
शुभांशु शुक्ला की इस यात्रा का उल्लेख स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से किया था. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में शुभांशु पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. अंतरिक्ष यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री ने उनसे सीधा बातचीत की थी और जल्द मिलने का आश्वासन दिया था.
#WATCH | Delhi: Group Captain Shubhanshu Shukla arrives back in India. He is welcomed by Union MoS for Science & Technology, Dr Jitendra Singh and Delhi CM Rekha Gupta.
He was the pilot of NASA's Axiom-4 Space Mission, which took off from NASA's Kennedy Space Centre in Florida,… pic.twitter.com/FTpP1NaY0O— ANI (@ANI) August 16, 2025Also Read
- जॉर्डन कॉक्स की वजह से ओवल इनविंसिबल्स ने द हंड्रेड में गजब का कारनामा, बनाया इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
- India-US Relation: भारत नहीं आएंगे डोनाल्ड ट्रंप! व्यापार वार्ता पर संकट गहराया, टैरिफ पर टेंशन बरकरार
- 352 साल पुरानी परंपरा ने जन्माष्टमी को बनाया और खास, वीडियो में देखें कैसे श्रीनाथजी मंदिर में दी गई 21 तोपों की सलामी
#WATCH | Delhi: Group Captain Shubhanshu Shukla arrives back in India. He is welcomed by Union MoS for Science & Technology, Dr Jitendra Singh and Delhi CM Rekha Gupta, in the presence of his wife, Kamna Shukla, and their son. Visuals from inside the airport.
— ANI (@ANI) August 16, 2025
He was the pilot… pic.twitter.com/EwWYT3EnWw
25 जून 2025 को शुभांशु शुक्ला ने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी. पृथ्वी से 28 घंटे की लंबी यात्रा के बाद वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने 18 दिन बिताए और अळग अलग वैज्ञानिक प्रयोगों में भाग लिया. इस मिशन में भारत, अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री शामिल थे. 15 जुलाई को वे सुरक्षित धरती पर लौट आए.
धरती पर लौटने के बाद शुभांशु और उनकी टीम को मेडिकल चेकअप और रिकवरी प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ा. माइक्रोग्रैविटी के असर से उबरने के लिए डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में उनका हेल्थ चेकअप किया गया. लगभग एक महीने बाद पूरी तरह फिट होने के बाद वे भारत लौटे
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा, 'कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज सुबह दिल्ली पहुंचे. उनके साथ गगनयान मिशन के लिए चुने गए ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी मौजूद रहे, जो इस मिशन के लिए भारत के नामित बैकअप थे.'