menu-icon
India Daily
share--v1

जम्मू-कश्मीर के रामबन के पास भारी मात्रा में लैंडस्लाइड, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर भारी लैंडस्लाइड के कारण अमरयात्रा रोक दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है कि टी2 मारोग रामबन में भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हुआ है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
जम्मू-कश्मीर के रामबन के पास भारी मात्रा में लैंडस्लाइड, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

 

नई दिल्लीः जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर भारी लैंडस्लाइड के कारण अमरयात्रा रोक दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है कि  टी2 मारोग रामबन में भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड होने के कारण बड़ी मात्रा में मलबा सड़क पर पड़ा है, जिस वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे ब्लॉक हो गया है. अधिकारियों ने कहा कि हम यात्रा को लेकर सलाह देते हैं कि लोग इस मार्ग का प्रयोग यात्रा के लिए न करें.


कड़ी सुरक्षा में रवाना हुए तीर्थयात्री

अमरनाथ मंदिर जाने के लिए जम्मू के आधार शिविर से 451 तीर्थयात्रियों का एक दल मंगलवार को कड़ी सुरक्षा  के अंतर्गत कश्मीर घाटी की ओर रवाना किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि अब तक तीर्थयात्रियों का सबसे छोटा दल 18 वाहनों के काफिले के साथ भगवती नगर के आधार शिविर से सुबह 3:30 से 3:45 के बीच रवाना हुआ था.

अलग-अलग मार्ग से यात्रा
अधिकारियों ने बताया कि 303 तीर्थयात्री 48 किमी लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहे हैं. इस जत्थे में 26 महिलाएं और 20 साधु संत शामिल हैं. कुल 148 श्रद्धालुओं का एक दल 14 किमी लंबे बालटाल मार्ग से मंदिर की ओर जा रहे हैं.

लाखों यात्री कर चुके यात्रा 
एक जुलाई से शुरु हुई 62 दिन की इस यात्रा में अब तक 4.23 लाख से अधिक श्रद्धालु लगभग 4000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी.


 

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, जानें अपने शहर का हाल