menu-icon
India Daily

Kerala woman suicide: तू सुंदर क्यों है? कहकर कतर डाले बाल, महिला ने की बेटी संग आत्महत्या

Kerala woman suicide: शारजाह में केरल की महिला विपंजिका मणि ने दहेज और घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर अपनी डेढ़ साल की बेटी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली. मृतका की मां की शिकायत पर पति, उसकी बहन और पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सुसाइड नोट में शारीरिक और मानसिक शोषण की पूरी कहानी लिखी गई थी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Indian woman suicide in Sharjah
Courtesy: Social Media

Kerala woman suicide: केरल की रहने वाली 32 वर्षीय विपंजिका मणि ने संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के शारजाह शहर में अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी वैभवी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक घटना 8 जुलाई को शारजाह के अल नहदा इलाके में हुई. मृतका की मां शैलजा की शिकायत पर केरल के कोल्लम जिले के कुंदरा पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राथमिकी में विपंजिका के पति निधीश को पहला आरोपी, उसकी बहन नीथू को दूसरा और पिता को तीसरा आरोपी बनाया गया है. शिकायत के अनुसार, विपंजिका को ससुराल में लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. आरोप है कि उसे बार-बार यह कहा जाता था कि विवाह में जो दहेज लाया गया, वह अपर्याप्त है. साथ ही, पीड़िता के गोरे रंग को लेकर भी उसे अपमानित किया जाता था. महिला को बदसूरत दिखाने के लिए आरोपियों ने महिला के बाल काट दिए क्योंकि पति और उसका परिवार सांवले रंग के थे.

पीड़िता का शारीरिक और मानसिक शोषण

इतना ही नहीं, पीड़िता को उसके पति के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर सवाल उठाने पर पीटा गया और तलाक का नोटिस भी भेजा गया. सुसाइड से पहले विपंजिका ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक मार्मिक सुसाइड नोट पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने साथ हुए शारीरिक और मानसिक शोषण का ब्योरा दिया. इस नोट ने मामले को और गंभीर बना दिया.

दोषियों पर शख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दुख और गुस्से का माहौल है. विपंजिका की मां ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी ऐसी स्थिति में है. अब मुझे बस यही चाहिए कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले. तभी मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिले

पुलिस कर रही मामले की जांच

कुंदरा पुलिस ने पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाना, साजिश और दहेज जुर्म में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं.